डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया बड़ा ऐलान, शहडोल अस्पताल को 500 बिस्तरीय बनाएंगे

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री Rajendra Shukla ने Shahdol District Hospital का निरीक्षण कर कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के उन्नयन की सख्त जरूरत है. उन्होंने maternal mortality rate और सरकारी drug testing lab pendency को लेकर चिंता जताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shahdol District Hospital: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों और मौजूदा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और अस्पताल प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली.

500 बिस्तरों तक अस्पताल के विस्तार की जरूरत

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि 300 बिस्तरों वाला यह अस्पताल अब पर्याप्त नहीं हो रहा है. बढ़ती जनसंख्या और मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे कम से कम 500 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में उन्नत किए जाने की तत्काल जरूरत है.

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर गंभीर चिंता

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर अभी भी चिंताजनक स्तर पर है. इस दिशा में और अधिक संवेदनशील होकर तेजी से काम करने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक परिवार को सुरक्षित मातृत्व और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी दी जा सके.

अव्यवस्थाओं को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में देखी गई कुछ अव्यवस्थाओं और संसाधन प्रबंधन की कमियों पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी स्थिति में असुविधा नहीं होनी चाहिए और व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार के ठोस कदम उठाए जाएं.

Advertisement

दवाओं की जांच पेंडेंसी पर बड़ा बयान

जब दवा परीक्षण को लेकर राज्य की सरकारी लैब्स में जांचें लंबित होने से जुड़े सवाल पूछे गए, तो डिप्टी सीएम ने स्वीकार किया कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि “ये बात सही है, सभी लैब्स को तुरंत अपडेट किए जाने की जरूरत है, ताकि दवाओं की जांच में देरी न हो और त्वरित रिपोर्ट उपलब्ध हो सके.”

ये भी पढ़ें- NCB Action: यहां फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी नशे की दवा, सौदागरों को रतलाम में NCB ने ऐसे किया भंडाफोड़

Advertisement

शहडोल दौरे में कई महत्वपूर्ण निर्देश

शहडोल प्रवास के दौरान मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने साफ संकेत दिए कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार, संसाधनों का विस्तार और लैब्स के आधुनिकीकरण को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- आदिवासी शख्स को दबंगों ने पीटा; मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 23 केस, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement