Deori Municipal Council: राज्य निर्वाचन आयोग ने सागर जिले की देवरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस घोषणा के तहत 19 जनवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं 21 जनवरी 2026 को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देवरी नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा. इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न (प्रतीक) भी आवंटित किए जाएंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद हटाई गई थीं अध्यक्ष
देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से राजनीतिक खींचतान चल रही है. अध्यक्ष पद पर निर्वाचित नेहा जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. शिकायतों की जांच के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने उन्हें पद से हटा दिया था. इसके बाद पार्षद सरिता जैन को नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया था.
कोर्ट से स्टे लेकर लौटीं, भाजपा ने किया निष्कासन
पद से हटाए जाने के बाद नेहा जैन कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) लेकर पुनः अध्यक्ष पद पर लौटी थीं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह-छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया था. अब निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के बाद देवरी नगर की सियासत एक बार फिर गरमा गई है और सभी की निगाहें 19 जनवरी के मतदान और 21 जनवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं.