Dengue and Chikungunya: बारिश के बाद मच्छरों का खतरा; यहां 130+ जगहों में मिले लार्वा

Dengue and Chikungunya: डेंगू और चिकनगुनिया से प्रभावित इलाकें में लार्वा से जुड़े आंकड़े चौंकाते हैं. कोर्ट ने चेताया है कि यदि इस वर्ष भी बीमारी फैलती है, तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दंड की मांग की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dengue and Chikungunya: डेंगू और चिकनगुनिया

Dengue and Chikungunya: बरसात थोड़ी थमी और लोगों को जल भराव से मुक्ति तो मिली लेकिन उनकी समस्याएं और चिंतायें घटी नही हैं. जल भराव वाले इलाकों में अब डेंगू और चिकनगुनिया फैलने के खतरे से लोग डरे हुए हैं. खुद प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूले हुए हैं, इसकी वजह है उसके सर्वे के आंकड़े. पानी उतरते ही  डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों खासकर बीते वर्ष डेंगू और चिकनगुनिया से प्रभावित रहे डीडी नगर व पुष्कर कालोनी में मलेरिया विभाग और एंबेड परियोजना के फील्ड स्टाफ ने सर्वे किया.

कैसे हैं आंकड़े?

आंकड़े बताते हैं कि इस इलाके में जिन चार हजार 597 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें 133 में से लार्वा मिला. जिसे नष्ट किया गया. सर्वे में पुष्कर कालोनी के 82 घर, बलराम नगर के 77, श्याम नगर के 84, कुंज विहार के 289, आदर्श पुरम के 120, हरदौल नगर के 40, अमलतास कालोनी के 160, ग्वालियर शहरी क्षेत्र के 287, लश्कर क्षेत्र के 398 तथा ग्रामीण क्षेत्र के तीन हजार 60 घरों में निरीक्षण किया गया. इन सभी दस या बीस घरों में से एक में डेंगू का लार्वा पाया गया.

Advertisement

अधिकारी ने की बचाव की अपील

जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर विनोद दोनेरिया एवं जिला मीडिया अधिकारी आइपी निवारिया ने पुष्कर कालोनी व आसपास क्षेत्र सर्वे के दौरान मलेरिया अधिकारी व टीम स्थानीय रहवासियों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया. आमजन से अपील की है कि वे नियमित रूप से घर व आसपास सफाई रखें, मच्छरदानी या मच्छररोधी क्रीम का उपयोग करें. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग कर रहा हैं. 

Advertisement

कोर्ट ऑर्डर के बाद भी कार्रवाई नहीं

बता दें कि इस मामले को लेकर कोर्ट भी गंभीर है. एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्वालियर निवासी कैप्टन उद्देश्य सिंह भदौरिया द्वारा दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को निर्देश दिए थे कि सीवर, जलभराव और महामारी की रोकथाम के लिए ठोस व त्वरित कार्रवाई की जाए. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने चेताया कि यदि इस वर्ष भी पुष्कर कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों में महामारी फैलती है, तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दंड की मांग की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dengue Fever: इस शहर में टूटा डेंगू का रिकॉर्ड, हॉस्पिटल फुल, प्राइवेट लैब नहीं दे रही हैं डाटा

यह भी पढ़ें : Chikungunya Outbreak: यहां बेकाबू हुआ चिकनगुनिया, एक ही दिन में 58 मरीज पॉजिटिव, पहली बार हुआ ये

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

Topics mentioned in this article