Online Fraud Cases: दिल्ली ब्लास्ट का डर दिखाकर साइबर ठगी का नया खेल! ATS अधिकारी बनकर धमकाने का सिलसिला हुआ शुरू

Online Fraud Gang: ताजा मामला धार जिले के धामनोद से सामने आया है. धामनोद निवासी देवराम पटेल को एक अज्ञात ठग ने कॉल किया और आरोप लगाया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल “टेररिस्ट अटैक” में हुआ है. कॉल करने वाले खुद को ATS अधिकारी बताकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Online Fraud cases in Madhya Pradesh: दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर में साइबर अपराधियों ने नया तरीका अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. साइबर ठग अब आम नागरिकों को कॉल कर यह कह रहे हैं कि उनके मोबाइल नंबर या आधार नंबर का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में हुआ है, और खुद को ATS अधिकारी या पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है. इसके बाद डर और दबाव बनाकर लोगों को धमका कर मामले को “सुलझाने” के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है.

ऐसा ही ताजा मामला धार जिले के धामनोद से सामने आया है. धामनोद निवासी देवराम पटेल को एक अज्ञात ठग ने कॉल किया और आरोप लगाया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल “टेररिस्ट अटैक” में हुआ है. कॉल करने वाले खुद को ATS अधिकारी बताकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं.

ठगी की कोशिश नाकाम

ऐसे ही एक मामले में देवराम पटेल नामक शख्स को ठगने की कोशिश की गई, हालांकि, उन्होंने घबराने के बजाय समझदारी दिखाई और तुरंत धामनोद थाने पहुंचकर पूरी जानकारी थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे को दी. थाना प्रभारी ने मौके पर ही वीडियो कॉल पर उस व्यक्ति से बातचीत की, जो खुद को ATS अधिकारी बता रहा था. थोड़ी ही देर में यह खुलासा हो गया कि कॉल करने वाला कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक साइबर ठग है, जो डर का माहौल बनाकर वसूली करने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह

इसके बाद पुलिस ने मामले की संपूर्ण जानकारी एकत्र की और साइबर फ्रॉड की इस नई चाल पर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने कहा कि ऐसे कॉल आने पर किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को अपने दस्तावेज, OTP, बैंक डिटेल या पैसे भेजने चाहिए. उन्होंने अपील की है कि इस तरह के संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर जानकारी दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP News: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को मिली सिर कलम करने की धमकी, इस वजह से आए निशाने पर

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि साइबर अपराधी अब आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का सहारा लेकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जागरूक और सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें- MP News: ग्वालियर में पकड़े गए 8 बांग्लादेशी होंगे डिपोर्ट, BSF को सौंपने के लिए लेकर रवाना हुई क्राइम ब्रांच 

Advertisement
Topics mentioned in this article