'घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त...' MP के पूर्व गृहमंत्री को मिली धमकी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Death Threat: पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकरियों का कहना है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा. हिम्मत कोठारी को पूर्व में भी धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद शासन द्वारा उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Death Threat to Former Home Minister of MP: हिम्मत कोठारी

Death Threat to Former Home Minister of MP: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री (Home Minister) हिम्मत कोठारी (Himmat Kothari) को धमकी भरा मेसेज उनके वॉट्सएप नंबर भेजा गया हे. मैसेज में लिखा हे कि,घर से बाहर नहीं निकले कोठारीजी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा. धमकी भरा मैसेज मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी गई. पूर्व मंत्री के बेटे संजय कोठारी और निजी सचिव जयेश राठौर ने इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर शाम 5:29 पर एक मोबाइल नम्बर से धमकी भरा मैसेज आया. इस मैसेज में लिखा था कि "घर से बाहर नहीं निकले कोठारी जी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा. प्रणाम.” व्हाट्सएप पर धमकी भरा सन्देश मिलने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस का क्या कहना है? 

हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकरियों का कहना है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा.

Advertisement

पूर्व मंत्री ने क्या कहा?

वहीं इस मामले को लेकर हिम्मत कोठारी ने कहा है कि धमकी भरा मैसेज आया है. लेकिन ना तो मेरा किसी से कोई विवाद है, ना ही कोई मेरा प्रतिद्वंद्वी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि हिम्मत कोठारी बीजेपी के सीनियर लीडर हैं, वे लोकनिर्माण, वन और गृहमंत्री रहे हैं.

Advertisement
इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं उनके निवास पर पहुंचे. हिम्मत कोठारी को पूर्व में भी धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद शासन द्वारा उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है.

वहीं SP अमित कुमार का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है. साइबर सेल धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है.

Advertisement

कौन है आरोपी?

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का नाम मनीष सोनी है जो रतलाम के डोसी गांव का रहने वाला है. मनीष ने 10  तक पढ़ाई की है. आरोपी मनीष सोनी मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया जा रहा है.
 

यह भी पढ़ें : KKR vs SRH: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच होगा रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां

यह भी पढ़ें : MP में वन विभाग ने बनाया रेवेन्यू का नया रिकॉर्ड, जानिए कैसे बढ़ी आय

यह भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, जानिए पक्ष-विपक्ष के वोट, ये रहा Video