Husband kills Wife: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सीधी के बहरी थाना अंतर्गत सिहोलिया ग्राम में एक सनकी पति ने कुल्हाड़ी (Axe) से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान ले ली. जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को हुई, पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. घटना की जांच के लिए बहरी पुलिस मौके पर पहुंची. एसएफएल की टीम को बुलाया गया. साथ ही, जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए रवाना हो गये है.
मामले में जांच के लिए पहुंची पुलिस
कई दिनों से चल रहा था विवाद
सतना के बहरी थाना अंतर्गत सिहोलिया निवासी अभय राज यादव (30 वर्ष) का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. कई बार इसमें समझौता भी हुआ. लेकिन, फिर से विवाद शुरू हुआ और वह पति-पत्नी दोनों की जिंदगी समाप्त करने तक पहुंच गया. अभय राज यादव शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे गांव से आया और घर के अंदर पहुंचते ही धारदार कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद खुद भी ऊसी कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान ले ली.
ये भी पढ़ें :- Honeybee Attack: भूमिपूजन कार्यक्रम में आई थी राज्यमंत्री और अफसर, मधुमक्खियों ने किया हमला तो मच गई भगदड़
जांच के लिए रवाना हुए एसपी
घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए. एनडीटीवी से बात करते हुए एसपी ने बताया कि कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. प्रथम दृश्टया घटना के कारण में पारिवारिक विवाद होना निकल करके सामने आया है. हालांकि, पुलिस इसमें गंभीर रूप से भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- सलाम है नारी की हिम्मत को! जिस श्मशान में जाना है वर्जित वहां की पूरी जिम्मेदारी अकेले संभालती हैं संतोषी