सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या! पुलिस ने 3 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

मध्य प्रदेश के दतिया में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक रामपाल गुर्जर की सड़क पर गोली मारकर हत्या का खौफनाक VIDEO वायरल. कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात से इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Datia Murder: मध्य प्रदेश के दतिया शहर में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार सुबह एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए. लगातार हो रही हत्याओं ने दतिया को दहशत के साए में डाल दिया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सुबह-सुबह सड़क पर चली गोली

कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी बाईपास रोड पर सीतासागर के सामने मंगलवार 13 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 9 बजे यह वारदात हुई. बाइक सवार युवक को हमलावरों ने निशाना बनाया और उसके सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपाल गुर्जर निवासी जैतपुरा के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

तीन नामजद और तीन अज्ञात पर केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 3 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. नामजद आरोपियों में अंशुल परिहार, केपी परिहार, मलखान परिहार के नाम शामिल है. पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने रामपाल को गोली मारकर उतारा मौत के घाट उतारा. कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- छात्रा की मौत, अस्पताल से भाग गए थे दोस्त, कॉलेज से पहले जिससे मिलने गई प्रिया उसे तलाश रही पुलिस, शॉर्ट PM रिपोर्ट में क्या?

लगातार बढ़ता अपराध, पुलिस पर सवाल

गौरतलब है कि इससे पहले सुरेंद्र यादव हत्याकांड के आरोपी भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. लगातार हो रही हत्याओं से दतिया में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं.

Advertisement

इधर, टीकमगढ़ में भी युवक की हत्या 

टीकमगढ़ जिले में भी एक यूवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपियों ने युवक को सड़क किनारे फेंक दिया. शव के पास एक देशी कट्टा और शराब की बोतल बरामद हुई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला  टीकमगढ़ जिले के जतारा पुलिस थाने के आब्दा बम्होंरी गांव का है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है.  

ये भी पढ़ें- '8 साल से नहीं बना रही थी शारीरिक संबंध, इसलिए मार डाला', इंदौर में पति ने कबूली हैवानियत

Advertisement