DAP fertilizer crisis: गुना के किसान के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, मौत से पहले खुद ही अपलोड किया था वीडियो

DAP Fertiliser Crisis MP: गुना किसान की मौत पर मोहन सरकार पर हमलावर कांग्रेस ने किसान की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पूर्व सीएम कलमनाथ, प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेताओ ने सरकार को प्रदेश में डीएपी खाद संकट को लेकर हमला किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Guna Farmers viral video

DAP Fertilizer Crisis MP: मध्य प्रदेश में रबी फसल के लिए किसानों को डीएपी खाद प्रचुर मात्रा में नहीं मिलने से संकट बढ़ता जा रहा है, जिसकी आपूर्ति में लापरवाही के चलते मंगलवार को गुना जिले में एक किसान की मौत हो गई. पीड़ित किसान ने मौत से पहले एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने डीएपी खाद संकट का जिक्र करते हुए खीझ जाहिर की थी. किसान की मौत के बाद अब मामले पर सियासत गरमा गई है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया को वॉर जोन बना दिया है.

गुना किसान की मौत पर मोहन सरकार पर हमलावर कांग्रेस ने किसान की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पूर्व सीएम कलमनाथ, प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेताओ ने सरकार को प्रदेश में डीएपी खाद संकट को लेकर हमला किया है.  

First Foreign Trip: मध्य प्रदेश में लगेगा निवेशकों का जमावड़ा, सीएम मोहन अगले हफ्ते पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे यूरोप

पूर्व सीएम कमलनाथ ने वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा

सोशल नेटवर्किंग साइट x पर गुना किसान की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा, मध्य प्रदेश के गुना जिले के झागर गाँव के किसान भगवत किरार की दिन भर खाद की लाइन में खड़े रहने के बाद शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर विचलित करती है. मृतक किसान ने खाद न मिलने पर दिन में एक वीडियो जारी कर खाद वितरण व्यवस्था में भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की बात कही थी.

'गुना किसान की मौत खबर कई सवालों और संदेहों को जन्म देती है'

बकौल कलमनाथ, एक किसान का बीजेपी सरकार पर खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के कुछ ही घंटे बाद उसकी मृत्यु की खबर कई सवालों और संदेहों को जन्म देती है. बताया जाता है कि मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराए बिना ही आनन फ़ानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया, इससे मृत्यु की असली वजह भी सामने नहीं आ सकी है.

Advertisement

Vardiwala Fake Police: भोपाल में पुलिस की धौंस दिखाकर लोगों से कर रहा था उगाही, राज खुला तो पुलिस रह गई दंग

'एक और किसान की सरकारी हत्या पर सीएम मोहन जी चुप्पी तोड़ेंगे?'

वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा, मृत किसान के वायरल वीडियो में दिया गया बयान इसलिए ज्यादा गंभीर है क्योंकि यही पीड़ित किसान का अंतिम बयान बन गया है! क्या सिस्टम से हारे एक और किसान की इस सरकारी हत्या पर सीएम मोहन जी चुप्पी तोड़ेंगे? बार-बार सरकारी दरवाजा खटखटाने के बाद भी जो खाद नहीं दे पाए, ऐसी हत्यारी सरकार अब नहीं चाहिए!

Advertisement

'पूरे देश में खाद का संकट, किसान काम छोड़कर प्रदर्शन को मजबूर'

गुना किसान की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह रबी फसलों की बोवाई का पीक सीजन है और हमेशा की तरह फिर से पूरे देश में उर्वरक खाद का संकट पैदा हो गया है. किसान अपने खेतों में काम छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने किया अगवा, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने चुकाई भारी कीमत

'भाजपा राज में हर सीजन में खाद का संकट अब आम हो गई है'

प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार हमला करते हुए कहा,  भाजपा राज में हर सीजन में खाद का संकट के चलते किसानों की यह परेशानी अब आम हो गई है. क्या भाजपा सरकार दस साल में यह अंदाजा ही नहीं लगा सकी कि देश में कुल कितनी खाद की जरूरत होती है? चाहे फसलों का दाम हो या खाद-बीज की उपलब्धता, बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा खुद किसानों के लिए संकट बन चुकी है.

लक्ष्मण सिंह बोले, किसान को आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा था

हालांकि इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि मृत किसान के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था, उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा था. उन्होंने किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा, मैं पुलिस को इस पूरे मामले में सहयोग करूंगा.

गुना जिला प्रशासन पर लगा मृत किसान का मामला दबाने का आरोप 

गौरतलब है दो दिन पहले किसान ने डीएपी खाद की परेशानी का वीडियो शेयर किया था. उसके बाद उसकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई. हालांकि कांग्रेस इसे अत्महत्या करार दे रही है. किसान ने वायरल वीडियो में किसान ने जारी डीएपी खाद संकट के लिए प्रशासन पर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें-First Foreign Trip: मध्य प्रदेश में लगेगा निवेशकों का जमावड़ा, सीएम मोहन अगले हफ्ते पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे यूरोप