Road Accident : ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

Wife and daughter died In Road accident : शादी समारोह से लौटते समय ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. घटना दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत घटी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Damoh Road Accident :  मध्य प्रदेश के दमोह से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है. दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत यह एक्सीडेंट हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, मारा गांव के समीप बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस बीच मौके से भाग गया. इस घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया गया है कि माता-पिता और बेटी तीनों शादी समारोह से लौट रहे थे रास्ते में यह हादसा हो गया.

Advertisement

एक शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार

दमोह के नरसिंहगढ़ चौकी के किशनगंज गांव निवासी कड़ोरी पिता खुमान पटेल  45 अपनी पत्नी यसोदा पटेल  40
और बेटी आरती पटेल 17 के साथ बाइक से इमलिया चौकी के हठरी गांव में शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रविवार दोपहर वहां से वापस घर लौट रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान मारा गांव के समीप एक अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया स्थानीय लोग पहुंचे और नरसिंहगढ़ पुलिस व 108 वाहन को सूचना दी. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

Advertisement

बेटी को आईसीयू में शिफ्ट गया, लेकिन नहीं बच सकी जान

ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद करोड़ी पटेल और पत्नी यशोदा पटेल को मृत घोषित कर दिया, जिनके शव को अस्पताल के मुर्दा में रखा गया. बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई. एक साथ पति,पत्नी और बेटी की मौत से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया तीनों शव का मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और अज्ञात ट्रक की जानकारी भी लग गई है, जिसकी तलाश में पुलिस को भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Indian Pakistan Tensions Update: चेनाब पर बने एक और डैम का खोला गया गेट, पाकिस्तान में बढ़ गया बाढ़ का खतरा

ये भी पढ़ें- 'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी'... अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी