पिंजरे में कैद हुआ 11 फीट लंबा मगरमच्छ, जलाशय में मचा रखा था कोहराम, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Crocodile Caught In Damoh: ग्रामीणों की नींद हराम करने वाला दैत्याकार मगरमच्छ कई जानवरों को मारकर खा चुका था. पिछले चार महीने से मगरमच्छ के आंतक से हलकान ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने जाल बिछाया और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर उसे दबोच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
11 FEET LONG CROCODILE CAUGHT FROM AN RESERVOIR OF DAMOH DISTRICT MP

Crocodile Caught: दमोह जिले के एक जलाशय में घुस आए 11 फीट लंबे मगरमच्छ ने आंतक मचा रखा था. बीते चार महीने से ग्रामीणों के जीवन में जहर घोलने वाले खतरनाक मगरमच्छ को वन विभाग ने गुरुवार को पकड़ लिया, जिससे ग्रामीणों को मगरमच्छ के आतंक से राहत मिली है. पिंजरे में कैद वन विभाग मगरमच्छ को टीम साथ लेकर गई है.

ग्रामीणों की नींद हराम करने वाला दैत्याकार मगरमच्छ कई जानवरों को मारकर खा चुका था. पिछले चार महीने से मगरमच्छ के आंतक से हलकान ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने जाल बिछाया और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें-एक फ्रेम में नजर आए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, बोले-हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं

तेजगढ़ और सिंग्रामपुर रेंज के बीचों बीच स्थित जलाशय में मगरमच्छ ने जमाया था डेरा

मामला जिले के तेजगढ़ और सिंग्रामपुर रेंज के बीचों बीच स्थित महुआखेड़ा जलाशय का है. बताया जाता है कि मगरमच्छ पिछले चार महीने से महुआखेड़ जलाशय में रह रहा था और कई जानवरों का शिकार कर चुका है. जानवरों के शिकार करने से हलकान ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग ने जाल बिछाकर मगरमच्छ को पिंजरे में कैद कर लिया. 

दैत्याकार मगरमच्छ ने हमले से घायल पालतू बछड़े का अस्पताल में चल रहा है उपचार 

रिपोर्ट के मुताबिक करीब चार माह की मश्क्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छ बेहद ही खतरनाक था. ग्रामीणों की नींद हराम करने वाला लंबे मगरमच्छ ने अभी हाल में एक किसान के पालतू बछड़े पर हमला किया था. मगरमच्छ के हमले से घायल बछड़े का अभी बम्होरी में उपचार चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-रायपुर में तेजी से बढ़े ई-चालान स्कैम, ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी ये अपील, जानें क्या है ई-चालान SCAM?

महुआखेड़ा जलाशय में रहकर जानवरों और मनुष्यों के लिए दु-स्वप्न बने दैत्याकार मगरमच्छ से वन विभाग की टीमों ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया. पिंजरे में बंद मगरमच्छ को टीम दमोह सागर के वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व ले जाएगी, जहां उसे सुरक्षित छोड़ा जाएगा.

पिंजरा लगाकर पकड़े गए मगरमच्छ को रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा

वन विभाग ने ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद दिन रात निगरानी के बाद मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जलाशय में पिंजरा लगाया और पिंजरे में गोश्त रखकर मगरमच्छ को फंसाया गया. जैसे ही मगरमच्छ पिंजरे में रखा मांस खाने पहुंचा टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया. टीम उसे रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ेगी.. 

ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!