MP News: तीन बच्चों को जहर खिलाकर पिता ने की खुदकुशी, दो मासूमों की मौत, एक की हालत गंभीर

MP Poisoning Incident: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक पिता ने तीन बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने तीन बच्चों को जहर खिलाया फिर कुद भी आत्महत्या कर ली. पिता समेत दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि एक मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहरई गांव में पिता ने स्वयं और तीनों बच्चियों को जहरीला पदार्थ दे दिया. घटना के बाद चारों को गंभीर हालत में हटा अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर आरपी कोरी, डॉक्टर अमन श्रीवास्तव और  डॉक्टर मनीष ने चारों का चेकअप किया. 

इनकी हुई मौत

डॉक्टरों ने हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया) महक उम्र दो वर्ष, खुशबू 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं खुशी उम्र 7 वर्ष की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया. 

क्या है वजह?  

एक पिता ने आखिर मासूमों को क्यों मौत की नींद सुला दी? खुद भी क्यों आत्महत्या कर ली? ये तमाम सवालों के जवाब अभी अज्ञात हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक विनोद हरियाणा का निवासी है, जो मुहरई गांव आया हुआ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indian Army: वायुसेना और नौसेना, पाकिस्तान के लिए कौन कितना सिरदर्द?