Damoh Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) ने खून की कमी के कारण दम तोड़ दिया. जबकि, महिला को जिला कलेक्टर ने खुद ही अपना खून दिया था. महिला की हालत इतनी बिगड़ गई कि बच्चे की डिलीवरी से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
दमोह के जिला अस्पताल के MCH वार्ड में गर्भवती महिला प्रतिमा गोंड को भर्ती कराया गया था. उसकी हालत इतनी खराब थी कि ब्लड बैंक में 0+ ब्लड उपलब्ध नहीं था. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जिला कलेक्टर सुधीर कोचर को जानकारी दी गई, तो IAS अधिकारी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खुद अपना ही खून महिला को दिया. लेकिन, प्रसव से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :- 'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल
जिला प्रशासन की खास पहल
इस घटना के बाद कलेक्टर ने अफसोस जाहिर करते हुए महिला की मौत पर दुख जताया है. इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से एक विशेष पहल की जा रही है. डीएम सुधीर कोचर ने बताया कि लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिले में 14 अगस्त को जिला प्रशासन की तरफ से एक बड़ा शिविर आयोजित किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सके.
ये भी पढ़ें :- Bank Robbery: बैंक खुलते ही आ धमके डकैत, रिवॉल्वर दिखा करोड़ों रुपए लूटकर भागे 5 नकाबपोश बदमाश