Damoh Accident: दमोह में घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, पिता और बेटे को रौंदा, दोनों की मौत

Damoh Accident: तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा और घर में मौजूद दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Father and son died in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया. ट्रक सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया था. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. मामला नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे से जा रहा था. तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में स्थित एक घर में जा घुसा.

तेज रफ्तार ट्रक घर में घूसकर दो लोगों को रौंदा

तेज रफ्तार ट्रक घर में मौजूद दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 45 वर्षीय पिता और 20 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

हादसे के बाद दमोह-जबलपुर हाईवे पर जाम

घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी हादसे को लेकर दमोह-जबलपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

1 मई को गुना जिले में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पलट गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों में कई बड़े हादसे हुए हैं. मंदसौर में एक कार कुएं में गिर गई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी. यह कार ऐसे कुएं में गिरी थी जो पूरी तरह खुला हुआ था, उसके चारों तरफ कोई दीवार नहीं थी. जिसके चलते कार सीधे कुएं में गिरी थी.

Advertisement

इसके अलावा नीमच, सागर आदि स्थानों पर भी हादसे हो चुके है. वहीं रायसेन में बीते 21 अप्रैल को एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा था. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि वहीं तीन लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़े: Rain-Hail Alert: MP-छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान, 60KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD का येलो अलर्ट जारी

Topics mentioned in this article