
Dalit Urination Case: भिंड के दलित पेशाब कांड मामले में अब भीम आर्मी के उग्र तेवर सामने आए हैं. जिसमें दो समाज और जातियों को अलग-अलग भागो में एक बार फिर बांट दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भीम आर्मी (Bhim Army) का एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें संगठन के कार्यकर्ता आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पुलिस प्रशासन (MP Police) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
कब का है वीडियो?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है, जिस दिन ये घटना हुई थी. उस दिन भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक की और कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया. वीडियो में भीम आर्मी कार्यकर्ता “बीजेपी सरकार मुर्दाबाद”, “ब्राह्मण समाज मुर्दाबाद”, आरोपी “सोनू बरुआ और आलोक पाठक मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं भीम आर्मी ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर भी सीधा हमला बोला. वीडियो में कार्यकर्ता कहते दिखे “हेमंत कटारे को अटेर से इसलिए विधायक बनाया गया कि वह दलितों पर अत्याचार करे, लोगों को पेशाब पिलाए, मारपीट और उनकी हत्या कराए”.
वीडियो में कुछ कार्यकर्ता अत्यधिक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पुलिस अधिकारियों को भी धमकाते नजर आए. उन्होंने कहा “अधिकारी अपने कान खोलकर सुन लें, नहीं तो दीवाली का तेल अपनी….$$$$### डाल लें.”
भीम आर्मी ने यह भी मांग की कि आरोपियों पर NSA, 377, लूट, और अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और उन्हें नंगा करके जुलूस निकाला जाए.
पुलिस प्रशासन ने फिलहाल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है. घटना ने एक बार फिर भिंड में जातीय और राजनीतिक तनाव को हवा दे दी है. प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन, CM ने कहा- अब लाडली बहनों को मिलेगी 1500 रुपये की किस्त
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Rajyotsava: राज्योत्सव पर PM मोदी विधानसभा के नए भवन का करेंगे लोकार्पण; दिखेगी संस्कृति व परंपरा
यह भी पढ़ें : Bilaspur News: पूजा की घंटी बनी जानलेवा; आंख से होते हुए दिमाग में घुसी, जानिए कैसे हुए मासूम के साथ हादसा
यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: भावांतर में MP के इतने लाख किसानों ने कराया पंजीयन, CM मोहन ने सोयाबीन खरीदी पर ये कहा