DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?

DA Hike: सीएम मोहन यादव ने कहा कि "अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने जिस प्रकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% बढ़ाया है, हमने भी अपने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को यह सौगात दी है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DA Hike: महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

DA Hike in MP: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा था कि "हमारी सरकार लगातार अधिकारी-कर्मचारियों के हित का ध्यान रख रही है. केन्द्र सरकार के समान मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% करने की घोषणा की है. इसे त्वरित गति से लागू किया जाएगा, इसके साथ ही एरियर की राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में किया जाएगा. सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई." अब राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को बड़ी राहत देते हुए मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि का आदेश जारी किया है.

दो चरणों में बढ़ेगा DA

सरकार के आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को वर्तमान 50% महंगाई भत्ते के स्थान पर दो चरणों में बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा. एक जुलाई 2024 से मंहगाई भत्ता 3% बढ़कर 53% किया गया है, जिसका भुगतान अगस्त 2024 के वेतन में होगा. इसी तरह 1 जनवरी 2025 से इसमें और 2% की वृद्धि कर इसे कुल 55% कर दिया जाएगा, जिसका भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा.

Advertisement

मई 2025 से मिलेगा लाभ, एरियर 5 किश्तों में

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि इस वृद्धि का वास्तविक लाभ 1 मई 2025 से दिया जाएगा और 1 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक की एरियर राशि का भुगतान जून से अक्टूबर 2025 के बीच 5 किश्तों में किया जाएगा.

सेवानिवृत्त व दिवंगत कर्मियों को एकमुश्त भुगतान

1 जुलाई 2024 से 31 मई 2025 के बीच सेवानिवृत्त हो चुके शासकीय कर्मचारियों को एरियर की पूरी राशि का एकमुश्त भुगतान किया जायेगा. इसी तरह एक जुलाई 2024 से 31 मई 2025 की अवधि में मृत कर्मचारियों के परिजनों को एरियर की पूरी राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी.

Advertisement

वहीं 50 पैसे या उससे अधिक की राशि को अगले पूर्णांक रुपये में पूर्णांकित किया जाएगा. मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा. इस भुगतान का व्यय संबंधित विभाग के चालू वित्तीय वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर

Advertisement

यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: लखनऊ vs बेंगलुरु, कोहली लेकर पंत तक कौन जमाएगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Harpy Drones in Operation Sindoor: पाकिस्तान में तबाही मचाने वाला हमारा 'ब्रह्मास्त्र', ऐसा है हार्पी ड्रोन

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत का कवच बना S-400, भारतीय सेना ने बताया कैसे दिया ना'पाक' हरकत का मुंहतोड़ जवाब