Cyber Fraud: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को ब्लैकमेल कर साइबर ठगों ने उड़ाए 50 लाख रुपये, ऐसे किया गया ब्लैकमेल

ठग कहते हैं कि उनके अकाउंट्स पर डाले गए वीडियो और फोटो “हमारा कंटेंट” है, और अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तो “कंटेंट स्ट्राइक” लगाकर अकाउंट डिलीट करवा देंगे. डर के कारण अजीम कई बार पैसों की मांग पूरी करते रहे और देखते ही देखते 50 लाख रुपए ठगों ने ऐंठ लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cyber Fraud News: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में नाम और पहचान बनाने वाले शहर के इंस्टाग्राम क्रिएटर अजीम अहमद साइबर ठगों के जाल में फंस गए. ठगों ने उनके अकाउंट्स पर फेक स्ट्राइक और बैन की धमकी देकर अब तक 50 लाख रुपये वसूल लिए हैं. हैरानी की बात यह है कि लाखों फॉलोअर्स वाले अजीम की शिकायत के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक ठगों तक नहीं पहुंच पाए हैं.

ठगों ने ऐसे ऐंठे 50 लाख

उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से साइबर ठग लगातार उन्हें धमका रहे हैं. ठग कहते हैं कि उनके अकाउंट्स पर डाले गए वीडियो और फोटो “हमारा कंटेंट” है, और अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तो “कंटेंट स्ट्राइक” लगाकर अकाउंट डिलीट करवा देंगे. डर के कारण अजीम कई बार पैसों की मांग पूरी करते रहे और देखते ही देखते 50 लाख रुपए ठगों ने ऐंठ लिए. जब ठगों की ओर से धमकाने का सिलसिला बढ़ता गया, तंग आकर अजीम ने आखिरकार जबलपुर साइबर सेल से शिकायत की, हालांकि, उन्होंने FIR दर्ज नहीं कराई है. इस पूरे मामले पर साइबर प्रभारी नीरज नेगी ने कहा कि युवक ने हमसे मौखिक शिकायत की है. जैसे ही लिखित शिकायत आएगी, आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी जाएगी. 

अजीम के 96 इंस्टा पेजों पर है 57 मिलियन फॉलोअर्स

28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद ने बताया कि उनके पास इंस्टाग्राम पर 96 से अधिक पेज हैं, जिनमें करीब 57 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कुछ अकाउंट्स पर दो मिलियन तक फॉलोअर्स हैं. अजीम इन पेजों के माध्यम से ब्रांड प्रमोशन और ऐड कैम्पेन चलाते हैं, जिससे उन्हें नियमित आय होती है.

अजीम ने वर्ष 2017 में पहला इंस्टाग्राम पेज बनाया था, हालांकि कोविड लॉकडाउन (2021) के दौरान उनके पेजों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “Whoopy Digital” नाम से एक प्रमोशन कंपनी शुरू की.