फौजी से 31 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, साइबर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Gwalior News: प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि गैंग ने ठगी की हुई रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की है. इसके अलावा इनलोगों ने मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल की ग्वालियर (Gwalior) इकाई ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस साइबर ठग गिरोह ने ग्वालियर में एक फौजी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 31 लाख से अधिक का चूना लगा दिया था.

इस घटना की शिकायत फौजी ने ग्वालियर साइबर सेल पुलिस को की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इन ठगों की तलाश में जुट गई थी.

MP के कई जिलों में ठगों ने वारदात को दिया अंजाम

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि गैंग ने ठगी की हुई रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की है. इसके अलावा इनलोगों ने मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बता कर लोगों को अपने झांसे में लेता था और उन्हें रकम दुगनी करने का लालच देकर उनसे पैसा इन्वेस्ट कराता था और पिर उसे हड़प लेता था.

मोबाइल नंबर ट्रेस कर ठगों तक पहुंची पुलिस

साइबर सेल पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि यह सभी अपने बैंक अकाउंट को अवैध मनी ट्रांसफर के लिए किराए पर भी देते थे. पुलिस इन गैंग के अकाउंट और मोबाइल नंबर ट्रेस करने के बाद इन साइबर ठगों तक पहुंची. पकड़े गए आरोपियों के नाम ऋषभ शर्मा, ऋषभ ओझा और वरुण शर्मा है.

Advertisement

साइबर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा इनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने इनके दो अन्य साथियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल ग्वालियर साइबर सेल पुलिस ने दो अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस पकड़े गए साइबर ठगों से और जानकारियां जुटा रही है. सायबर सेल पुलिस को इनसे कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े: मजार के पास रातोंरात बना दिया मंदिर, अब गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

Topics mentioned in this article