MP Police Raid: भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने बिहार (Bihar) की अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि ये गैंग हजारों की संख्या में फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhaar Card), पैन कार्ड (Fake PAN Card), बैंक खाता (Bank Account) एवं सिम बनाकर पूरे देश भर में ठगों को सप्लाई करता था. भोपाल पुलिस ने कॉल सेंटर (Call Center) पर छापामार (Police Raid) कार्रवाई कर इस नेटवर्क को ध्वस्त किया और अंतर्राज्यीय गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला है.
सरगना को लिया रिमांड पर
भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सात में से छह साइबर ठगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि इस गिरोह का सरगना शशिकांत कुमार को 20 नवंबर तक रिमांड पर रखा गया है. पुलिस को उसके मोबाइल में कई संदिग्ध APP मिले हैं. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं. इसके अलावा उसने कई खुलासे भी किए हैं. पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस गिरोह ने न केवल भोपाल बल्कि इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और लखनऊ में भी रहते हुए फर्जी अकाउंट बनाए थे. ये गैंग फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत बाकी के जाली डॉक्यूमेंट के जरिए बैंक अकाउंट खोलते थे फिर उन अकाउंट्स को साइबर अपराधियों को 10 हजार रुपये में बेच देते थे.
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस गैंग ने हजारों मोबाइल सिम का उपयोग करते हुए हजारों बैंक अकाउंट खोले हैं. उसके बाद इन बैंक खातों को बेच दिया जाता था. वहीं अब पुलिस इस जांच-पड़ताल में जुटी हुई हुई है, जिन्होंने इन बैंक खातों का मिस यूज किया है.
यह भी पढ़ें : Prostitution Case: यात्री निवास में देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, इतने लोग हुए गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : पराली जलाने में भी MP नंबर एक! हरियाणा-पंजाब पीछे रह गए, यहां देखिए क्या कहते हैं आंकड़े?
यह भी पढ़ें : Dindori News: फ्री बीज के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान, इन शर्तों से अन्नदाता परेशान
यह भी पढ़ें : MP में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री, CM मोहन ने किया ऐलान, तारीफ में यह सब कह दिया