Betul: चुनाव ड्यूटी पर गए CRPF के मेजर की हार्ट अटैक से मौत, ओडिशा में थे तैनात

MP News: मतगणना से ठीक एक दिन पहले चुनाव ड्यूटी पर तैनत एक सीआरपीएफ अधिकारी की मौत हो गई. कारण हार्ट अटैक बताया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर को दी गई श्रृद्धांजलि

CRPF Major Dead: अंतिम चरण के चुनाव (Lok Sabha Last Phase Voting) ड्यूटी में तैनात बैतूल (Betul) जिला निवासी सीआरपीएफ (CRPF) के मेजर की ओडिशा (Odisha) में हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद सेना के विमान से मेजर का पार्थिव शरीर ओडिशा से पहले नागपुर लाया गया. वहां से सेना के ट्रक में बैतूल उनके निवास भेजा गया. बताया गया कि बैतूल निवासी सीआरपीएफ के मेजर केवलराम यादव (Kewalram Yadav) का ओडिशा में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें :- वोटों की गिनती के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था ! कल LED स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे नतीजे

उड़िसा गए थे चुनाव ड्यूटी पर

मेजर यादव मतदान दल के साथ ओडिशा ड्यूटी पर तैनात थे. सोमवार को दोपहर 12 बजे मेजर केवलराम यादव का पार्थिव देह बैतूल पहुंचा. यहां उन्हें जिला सैनिक संघ ने पुष्प चक्र अर्पित किया. इसके बाद यादव के पार्थिव देह को उनके निवास लेजाया गया. कोठी बाजार मोक्ष धाम में मेजर यादव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गईं.

ये भी पढ़ें :- सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17 लाख के 5 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Topics mentioned in this article