CRPF जवान गोपीनाथ सबर ने AK-47 से खुद को गोली मारी, सवाल छोड़ गए-क्यों की आत्महत्या?

CRPF Jawan News: छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा के सोनाबेड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवान गोपीनाथ सबर ने AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह ओडिशा के खरधरा गांव के निवासी थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CRPF Jawan Suicide
Photo AI

CRPF Jawan Suicide: छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना से सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सटी ओडिशा सीमा के अंतर्गत आने वाले सोनाबेड़ा (Sonabeda) के आश्रित गांव ढेकूनपानी (Dhekunpani) स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई. मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर (Gopinath Sabar) के रूप में हुई है. वह ओडिशा के खरियार के खरधरा गांव का मूल निवासी बताया जा रहा है.

सर्विस राइफल से की आत्महत्या

जवान गोपीनाथ सबर ने कैंप में ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही ओडिशा के कोमना पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस सहकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया. सुरक्षा बलों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी जांच के दौरान विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश नक्सल मुक्त: लाल आतंक पर कहां दर्ज हुई थी पहली FIR, 35 साल में कितने जवान शहीद? 

यह भी पढ़ें : 
 पूर्व मंत्री के दामाद का MP टूरिज्म के होटल से सोने का हार चोरी, पुलिस खोजबीन में जुटी

यह भी पढ़ें :  सिवनी में गर्भवती पत्नी की हत्या, पति का शव कुएं में मिला, चरित्र संदेह पर वारदात की आशंका

Advertisement