Crime News: युवतियों ने किया एक-दूसरे पर चाकू से वार, वीडियो वायरल करने का था शक...दोनों अस्पताल में भर्ती

MP News: दोनों सहेलियां कहीं घूमने गई थीं. इस दौरान मानसी को संदेह हुआ कि साक्षी ने मोबाइल पर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है और उसे वायरल कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crime News: दोनों युवतियों ने एक दूसरे पर किए चाकू से वार

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur)में दो युवतियों ने आपस में चाकू से वार कर एक-दूसरे को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच वीडियो वायरल (Video Viral) करने के संदेह पर विवाद हो गया था. इस मामले में देर रात केस दर्ज किया गया. माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कठौंदा तालाब के पास दोनों मिलने पहुंचीं और कुछ देर बाद आपस में ही भिड़ गईं. दोनों ने एक- दूसरे पर चाकू से कई हमले कर दिए. गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार  के अनुसार अधारताल कंचनपुर निवासी साक्षी ठाकुर और मानसी वर्मा दोस्त हैं.

दोनों ने एक-दूसरे पर कर दिया चाकू से वार

कुछ दिन पहले दोनों सहेलियां कहीं घूमने गई थीं. इस दौरान मानसी को संदेह हुआ कि साक्षी ने मोबाइल पर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है और उसे वायरल कर रही है. जानकारी होने पर उसने साक्षी को मिलने के लिए फोन किया तो उसने कहा कि वह कटंगी बायपास रोड पर अपनी किसी सहेली के घर आई है. उसके बाद मानसी ने उसे कठौंदा तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद साक्षी अपनी सहेली दिशा को लेकर वहां पहुंची. यहां पर दोनों के बीच वीडियो को लेकर विवाद होने लगा तो दिशा ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराने का प्रयास किया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों को कराया अस्पताल में भर्ती

इस बीच मानसी ने पर्स से चाकू निकालकर साक्षी पर हमला कर दिया जो उसके हाथ, अंगुली व पीठ पर लगा. इसके बाद साक्षी ने भी चाकू निकालकर मानसी पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्षी को मेडिकल व मानसी को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें विदिशा में भावुक शिवराज ने कहा- PM मोदी के नेतृत्व में गांव बनाएंगे विकसित, राहुल मुंगेरी लाल के सपने...

Advertisement

ये भी पढ़ें Election Results: "भूपेश बघेल को मोतीलाल वोरा की तरह वापस होना पड़ेगा" राजनांदगांव में जीत के बाद बोले संतोष पांडे

Topics mentioned in this article