Crime News: इंदौर में NSE को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड ने की ऑफिस की सर्चिंग, कॉलर की जांच जारी

Indore News: NSE के कर्मचारियों ने खजराना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी कि एक अज्ञात फाेन नंबर से कॉल आया था. जिसमें उन्होंने कहा है इंडियन शेयर्स को बेचकर अमेरिकन शेयर अगर नहीं खरीदे तो स्टॉक सेंटर को बम से उड़ा दिया जाएगा. वहीं पूरे मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: इंदौर स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) यानी एनएसई (NSE) ऑफिर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात कॉलर (Unknown Caller) ने कहा कि इंडियन शेयर (Indian Share) बेचकर, अमेरिकन शेयर (American Share) नहीं खरीदे तो NSE ऑफिस को उड़ा देंगे. इसके बाद बम डिस्पोजल स्काॅड (Bomb Disposal Squad) ने ऑफिस जाकर सर्चिंग की. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंदौर स्थित ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने का कॉल एक शेयर कारोबारी (Stock Trader) के पास आया तो उसके द्वारा खजराना पुलिस स्टेशन (Khajrana Police Station) को इसकी सूचना दी.जिसके बाद क्षेत्र में हड़कम मच गया था.

NSE कर्मचारियों में डर का माहौल

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कॉलर ने फोन कर कहा कि इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदोगे तो NSE को बम से उड़ा देंगे, जिसके बाद एनएसई कर्मचारियों (NSE Employees) में हड़कंप मच गया. 

यह भी पढ़ें: MP में "नेपाल के नोटों" की तस्करी, पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक को दबोचा

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. जहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों के पास बम से उड़ाने की धमकी का एक कॉल आया था. इसके बाद खजराना क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.

NSE के कर्मचारियों ने खजराना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी कि एक अज्ञात फाेन नंबर से कॉल आया था. जिसमें उन्होंने कहा है इंडियन शेयर्स को बेचकर अमेरिकन शेयर अगर नहीं खरीदे तो स्टॉक सेंटर को बम से उड़ा दिया जाएगा. वहीं पूरे मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वह इस पूरे ही मामले में सतर्कता बरत रही है और नंबर की जांच की जा रही है. जिससे कि फोन कर धमकी देने वालों की पहचान हो सके और आरोपी को  गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें : पापा और भाई का Murder कर बॉयफ्रेंड के साथ भागी नाबालिग, एक Voice Message ने खोला राज

Advertisement
Topics mentioned in this article