Crime News : दो मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी गिरफ्तार: हत्या, बलवा, लूट... और डकैती समेत दर्ज थे करीब 74 केस

Most wanted arrested : हत्या, बलवा, लूट, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को गुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहर सिंह पारधी और महेंद्र पारधी की गिरफ्तारी पुलिस विभाग के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Guna Police : दो मोस्ट वांटेड इनामी आरोपी गिरफ्तार, एक्शन को लेकर पुलिस की टीम प्रेसवार्ता करती हुई.

2 Most wanted arrested : मध्य प्रदेश के गुना जिले में सक्रिय मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. हत्या, बलवा, लूट, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे 30,000 के इनामी बदमाश मोहर सिंह पारधी और 5,000 के इनामी आरोपी महेंद्र पारधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गड़ला के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने जिले में फरार और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे.इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि मोहर सिंह पारधी और महेंद्र पारधी गड़ला के जंगल में छिपे हैं.

Advertisement

बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओपी राघोगढ़ दीपा डोडवे के नेतृत्व में थाना कैंट व धरनावदा की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो एक पगडंडी पर हलचल दिखाई दी. जैसे ही टीम ने आवाज लगाई, तभी एक बदमाश ने चिल्लाकर कहा, "मोहर सिंह दादा, पुलिस आ गई है, गोली मार दो. इसके बाद बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में थाना प्रभारी धरनावदा प्रभात कटारे द्वारा फायर किया गया, जिससे घबराकर दोनों बदमाश झाडय़िों की ओर भागे.  पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया.

Advertisement

आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया

पूछताछ में उनकी पहचान मोहर सिंह पारधी निवासी ग्राम खेजराबाबा और महेंद्र पारधी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा के रूप में हुई. मोहर सिंह के कब्जे से 12 बोर की दोनाली बंदूक, दो चले हुए कारतूस के खोखे और दो जिंदा राउंड बरामद किए गए. थाना कैंट में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 527/25 धारा 109 बीएनएस व 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

Advertisement

लगभग 50 गंभीर अपराध दर्ज हैं

मोहर सिंह पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी सहित लगभग 50 गंभीर अपराध दर्ज हैं, और उस पर पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन द्वारा 30,000 का इनाम घोषित किया गया था. वहीं, महेंद्र पारधी पर भी हत्या, बलवा सहित करीब 24 अपराध दर्ज हैं. मोहर सिंह वर्ष 2018 से फरार था और उसके विरुद्ध न्यायालय से चार स्थायी वारंट लंबित थे. उसके खिलाफ थाना धरनावदा, कैंट, कोतवाली गुना और मांधाता (जिला खंडवा) में कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- MP गजब है: तहसीलदार ने जारी कर दिया पूरे भिंड जिले का डेथ सर्टिफिकेट, खुलासे के बाद मिली ऐसी सजा

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, फिर भी परेशान करता रहा युवक; अब जहर खाकर दी जान