जादू टोना की आशंका के चलते भाई ने भाई पर किया कुल्हाड़ी से वार, उड़ा दी गर्दन, मौके पर हुई मौत

Murder : आशंका कभी-कभी इतना जानलेवा हो सकती है कि आप सच को बिना जानें समझे बड़ा कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले से आया है, जहां जादू-टोना की आशंका के चलते भाई ने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Crime News :  मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आज भी गांव के अधिकांश लोग जादू-टोना पर यकीन करते हैं. लेकिन कई बार जादू टोना और आशंका कितनी घातक हो सकती है, इसका अंदाजा खरगोन में घटी एक घटना से लगाया जा सकता है. दरअसल, जिले के सनावद क्षेत्र के ग्राम सुलगाव में जादू टोने की आशंका के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके, जिसमे उसकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों के बीच हड़कंप मच गया. 

बीच बचाव में आए अन्य युवक भी घायल

बड़वाह पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सुलगाव के निवासी आरोपी भूरे सिंह (62) को बोरिंग में पानी कम होने पर अपने छोटे भाई सुरेश सिंह (45) पर आशंका थी. उसे शक था कि उसने जादू टोना कर बोरिंग में पानी कम करवा दिया. इसी मानसिकता के चलते आरोपी भूरे सिंह ने सुरेश सिंह पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर घातक वार कर दिया, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान बीच बचाव में आए अन्य युवक तिलोक सिंह (45) सिंह भी गंभीर रूप से घायल है. इलाज जारी है. 

ये भी पढ़ें-  JUG News :  कर्मचारी ने छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत के बाद घंटों चला हंगामा, लिया गया ये बड़ा एक्शन

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

 बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से घातक वार होने से उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक का पोस्टमार्टम बड़वाह के सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ से मैहर जा रही बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत, तीन श्रद्धालुओं की मौत, दस घायल

Topics mentioned in this article