MP News in Hindi : शहडोल जिले के जिला अस्पताल में खुद को CID अफसर बताकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. बाइक पर आए दो बदमाशों ने मरीज के परिजनों को डराकर उनसे मोबाइल और पैसे लूट लिए. पुलिस ने CCTV की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दूसरा फरार है. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्गेश चर्मकार अपने एक साथी के साथ मरीज को जिला अस्पताल लेकर आए थे. मरीज को भर्ती कराने के बाद वे धर्मशाला में खाना बना रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और खुद को CID अधिकारी बताने लगे. उन्होंने जांच के नाम पर धमकाया और डराकर मोबाइल व नकदी छीन ली.
CCTV फुटेज के आधार पर एक्शन
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी विनय नगर पालिका में सफाई कर्मचारी है.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
फरार आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच की. फुटेज के आधार पर एक आरोपी विनय कुंडे को गिरफ्तार कर लिया गया. विनय नगर पालिका में सफाई कर्मचारी है. दूसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है लेकिन वह अभी फरार है.
पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान CCTV फुटेज से की गई. पुलिस पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी अधिकारियों से सतर्क रहें और घबराएं नहीं. किसी भी तरह संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.
ये भी पढ़ें :
Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी और इंसान बन जाता है बेवकूफ ?