दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है... अश्लील वीडियो बनाकर 6 साल से कर रहा रेप, पुलिस ने दर्ज की FIR

Rape Case in Madhya Pradesh: एडिशनल एसपी (Additional Superintendent of Police) ASP Gwalior निरंजन शर्मा ने बताया कि परेशान होकर महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध (Crime Against Women in Madhya Pradesh) कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. हालिया घटना ग्वालियर (Gwalior District) के थाटीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां फाइनेंस कंपनी (Finance Company) की महिला कर्मचारी (Women Employee) के साथ उसी के कंपनी में काम करने वाले सहयोगी (Co Worker) द्वारा अश्लील वीडियो (Obscene Videos) बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) ने पीड़ित महिला (Victim Women) की शिकायत पर उसके दोस्त पर रेप और धमकाने के मामले पर एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है.

ऐसे समझिए पूरा मामला

ग्वालियर के सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने थाटीपुर थाना पहुंचकर बताया कि उसका पति एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है. पति के जेल जाने से घर का खर्चा चलाने के लिए महिला फाइनेंस कंपनी में काम करने लगी थी. यही उसकी पहचान मुरैना जिले के रहने वाले मोनू कडेरे से हुई. शुरुआती जान-पहचान के बाद दोनों का मिलना शुरू हो गया. इस बीच आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर महिला के अश्लील वीडियो बना लिए गए. इसके बाद युवक का रवैया बदल गया. उसने इसके आधार पर उससे जबरन शारीरिक सम्बंध स्थापित किये और फिर यह अश्लील  वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले 6 वर्ष से आरोपी लगातार उसके साथ गलत काम कर रहा है.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

एडिशनल एसपी (Additional Superintendent of Police) ASP Gwalior निरंजन शर्मा ने बताया कि परेशान होकर महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : गांव नहीं स्मार्ट सिटी का है ऐसा हाल! जलावर्धन व अमृत योजना पर बहा दिए ₹150 करोड़, फिर भी टैंकर भरोसे

Advertisement

यह भी पढ़ें : TET: हाईकोर्ट की फटकार, 15 दिनों में रिक्त पदों की जानकारी दें शिक्षा व जनजातीय कार्य विभाग

यह भी पढ़ें : सावधान! कोका कोला की काला बाजारी, MRP से ज्यादा दाम पर बेचे जा रहे कोल्ड ड्रिंक्स, जिम्मेदार अनजान

यह भी पढ़ें : Swami Atmanand School: जिस स्कूल पर कांग्रेस-BJP ने मचाया बवाल, वहीं के बच्चों ने बोर्ड एग्जाम में किया कमाल

Topics mentioned in this article