Crime News: घर से निकली युवती देर रात तक नहीं लौटी घर, कुएं में सुबह तैरता मिला शव

Satna Crime News: घर से गुम हुई युवती का शव गांव के लोगों को शुक्रवार की सुबह पास के ही एक कुएं में तैरता हुआ मिला है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना में युवती की मौत

Satna Girl Death News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के पडुहार गांव में एक 19 साल की युवती का शव शुक्रवार सुबह कुएं में तैरता हुआ मिला है. मृतका की पहचान देवेंद्र पाठक की पुत्री प्रांशी पाठक के रूप में हुई है, जो गुरुवार की शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता थी. परिजनों ने बताया कि प्रांशी गुरुवार को घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारों के पास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट सभापुर थाने में दर्ज कराई गई.

गांव के लोगों ने दी जानकारी

गांव के कुछ लोगों ने खेत के पास स्थित एक कुएं में युवती का शव तैरता देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिरसिंहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- ठोड़ी के नीचे रखी राइफल, गोली हुई सिर के आर-पार... एयर फोर्स स्टेशन में लांस नायक ने किया सुसाइड

मर्ग कायम कर जांच में जुटी

थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हादसे का है या किसी अन्य कारण से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Negligence: ये क्या हुआ? नवजात आंगनवाड़ी सहायिका; नाबालिग लड़की को बना दिया कार्यकर्ता, जानिए मामला

Topics mentioned in this article