Dewas News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे सात गोवंशों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद नयापुरा पंचायत ने मृत गोवंशों को जेसीबी मशीन से एक के ऊपर एक धक्का देकर गड्ढे में फेंका गया.
कोई अधिकारी मौजूद नहीं
गोवंशों के शव को ठिकाने लगाने की मंसा से सभी सात गोवंश के शवों को जेसीबी की मदद से गड्डे में डलवा दिया गया. इस मौके पर न ग्राम सचिव मौजूद थे और न सरपंच, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. उनका कहना था कि गोवंशों को किसी तरह का सम्मान नहीं दिया गया और गोवंशों को ठिकाना लगा दिया गया.
ये भी पढ़ें :- Bridge Construction: बिखर रही गिट्टियां, कई बेटियों ने छोड़ी पढ़ाई... सात साल में भी नहीं बन पाया शक्कर नदी पर पुल
जनपद सीईओ ने कही ये बात
कन्नौद जनपद की सीईओ अल्फिया खान ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. सचिव से चर्चा की गई है. सरपंच और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- शादी की जिद में युवती ने युवक के फ्लैट में लगाई आग, पुलिस हिरासत में किया चौंकाने वाला खुलासा