पार्षद एमआईसी सदस्य जीतू यादव को MP भाजपा ने छह साल के लिए किया निष्कासित

BJP expelled Jitu Yadav: एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. हालांकि इससे पहले जीतू यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP expelled Jitu Yadav from MP for six years: इंदौर में दो भाजपा पार्षदों के बीच चल रहे विवाद में एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. हालांकि इससे पहले जीतू यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था. जीतू ने इस्तीफा पत्र खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

वहीं सोशल मीडिया पर जीतू यादव का इस्तीफा वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि उन पर केस भी दर्ज हो सकता है.

Advertisement

जीतू यादव पर लगा गंभीर आरोप

दरअसल, भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को 50-60 असामाजिक तत्वों ने निर्वस्त्र कर पिटाई किया और फिर उसका वीडियो बनाया था. इस घटना के बाद पार्षद कमलेश कालरा ने जीतू यादव पर बेटे को बदमाशों से पिटाई करवाने का गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

कैसे शुरू हुआ कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद

जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी. इस ऑडियो में कमलेश कालरा यादव नामक निगमकर्मी से चर्चा कर रहे हैं. चर्चा में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ. इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं. इसके बाद पार्षद कालरा के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं. कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था.

Advertisement

ये भी पढ़े: Jitu Yadav resigns: जीतू यादव ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और महापौर परिषद से दिया इस्तीफा

Topics mentioned in this article