MP हाईकोर्ट में आज होगी डॉ प्रवीण सोनी की जमानत याचिका पर सुनवाई, कफ सिरप कांड में हुए थे गिरफ्तार

Dr. Praveen Soni: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से छिंदवाड़ा और बैतूल में अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में SIT ने  डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वो छिंदवाड़ा जेल में बंद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Coldrif Cough Syrup Death Case: बच्चों को कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी (Dr. Praveen Soni) की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट (MP Hight  Court) में आज यानी 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी. SIT ने  डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वो छिंदवाड़ा (Chhindwara) जेल में बंद है.

लोअर कोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत याचिका

कोल्ड्रिफ कफ सिरप से छिंदवाड़ा और बैतूल में अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है. मामले में सरकार ने ड्रग कंट्रोलर सहित कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इससे पहले लोअर कोर्ट ने डॉ. सोनी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

संचालक औऱ प्रवीण सोनी के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि पुलिस ने जहरीले कफ़ सिरप से बच्चों की मौत मामले में डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. वहीं SIT ने  प्रवीण सोनी को राजपाल चौक से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्होंने अदालत में जमानत याचिका  लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर पहुंचे क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत, ज्योतिर्लिंग महादेव के किए दर्शन, बोले- 'यहां आकर आत्मिक शांति मिली'

ये भी पढ़ें: MP: सतना में जमकर हुई चाकू बाजी: बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर, ITI कॉलेज के पास सनसनीखेज वारदात

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, एक दर्जन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, स्थापना दिवस की तैयारी पर होगी चर्चा

Topics mentioned in this article