एमपी में तुर्किये की इस कंपनी का ठेका रद्द, इंदौर BRTS में कर रही थी ये काम

Turkey Company Contract Cancelled : इंदौर BRTS में काम कर रही तुर्किये की कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया. पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विषय पर संज्ञान लिया था. इसके बाद एक्शन लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Contract Cancelled : तुर्किये की एक कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया. बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को ड्रोन के जरिए मदद करने वाले देश तुर्किये के खिलाफ भारतीय व्यापारियों और उद्योगपतियों द्वारा मोर्चा खोलने के बाद अब इंदौर में तुर्किये की कंपनी असीस जो अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के लिए काम कर रही थी, उस कंपनी का टेंडर तुरंत निरस्त कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, असिस गार्ड कंपनी ने 2019 से इंदौर बीआरटीएस फेयर कलेक्शन सिस्टम की आपूर्ति एवं मेंटेनेंस का कार्य संभाला हुआ था. बताया जा रहा है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव को जैसे ही जानकारी मिली कि इंदौर बीआरटीएस का संचालन तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड के पास है, तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को आदेश दिया कि टेंडर तत्काल निरस्त किया जाए. साथ ही कंपनी को निगम में अब तक क्या-क्या काम सौंपा गया.

कंपनी से जुड़ी और भी जानकारी निकाली जा रही

इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जिस देश ने पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई किए थे, वहां की कंपनी के टेंडर निरस्त किया गया. इसके साथ ही यदि कंपनी कहीं और भी काम कर रहीं है, तो उसकी भी जानकारी निकाली जा रही है.

ये भी पढ़ें- रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के पास शराबी पिता अपनी दो बेटियों को छोड़कर हुआ फरार, पुजारी ने पुलिस को दी सूचना

Advertisement

ये भी पढ़ें- BJP सांसद पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दमोह में नेताओं के बीच मची भगदड़; करीब 12 लोग घायल