Constitution Day 2024: "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान", MP में चलेगा विशेष अभियान

Constitution Day Of India 2024: मध्य प्रदेश में संविधान के स्थापना दिवस 26 नवम्बर 2024 को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधि नागरिकों के बीच संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे. इसी दिन प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों में भी सामुहिक रूप से संविधान प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Constitution Day 2024: देश में 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के बाद तैयार किया गया संविधान (Constitution Day Of India) 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया था. इसके बाद देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान (Constitution) लागू किया गया था. संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने पर संविधान की जानकारी के प्रति जन-जागरूकता के लिये 26 नवम्बर 2024 (Constitution Day) से वर्ष भर चलने वाला "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान" अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग ने शासन के समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स को पत्र जारी कर निर्देश जारी किये हैं.

Constitution Day, History, Significance : मध्य प्रदेश में आयोजन
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

ये कार्यक्रम होंगे (Constitution Day Events)

इस अभियान के दौरान जन-सामान्य को संविधान की प्रस्तावना, संविधान का निर्माण और देश के संविधान पर गर्व करने जैसे बिन्दुओं पर मुख्य रूप से जानकारी दी जाएगी. इसी दौरान जन-समुदाय के बीच में संविधान पर केन्द्रित कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. वर्ष भर की गतिविधियों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिये वेबसाइट constitution75.com भी तैयार की गई है.

Advertisement
वेबसाइट में गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड किये जा सकेंगे। इस अभियान में युवाओं और स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिये एक अन्य वेबसाइट https://www.mygov.in: पर संविधान विषय पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता की तस्वीरें साझा की जा सकती हैं.

गांवों में स्थापना दिवस पर होगा आयोजन

ग्राम पंचायतों को बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के योगदान का प्रचार करने के लिये मायभारत वॉलेंटियर्स के माध्यम से संविधान स्वाभिमान यात्राएं आयोजित किये जाने के लिये भी कहा गया है। यह यात्राएं अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति घनत्व वाली आबादी में विशेष रूप से हो। यात्रा के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. ग्राम सभाओं में संविधान के अनुच्छेद-51(ए) में नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों को पढ़कर सुनाया जायेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Samvidhan Mahotsav: राजनांदगांव में सात दिवसीय संविधान महोत्सव का होगा आयोजन, जटिलताओं को दूर करने का होगा प्रयास

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : Bitcoin Scam Case: सीबीआई की कड़ाई, रायपुर में हुई लंबी पूछताछ, इनके ठिकाने पर हुई छापेमारी

यह भी पढ़ें : MP News: देश के प्रतिष्ठित मेले पर लगेगा ग्रहण! ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण में नियुक्तियां कब तक?