आरक्षक भर्ती घोटाला: ग्वालियर कोर्ट ने तीन आरोपियों को सुनाई 4-4 साल की सजा

Constable Recruitment Exam Scam: पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान व्यापम (MP VYAPAM) के जरिये पता चला कि अभ्यर्थी रिंकू सिंह ने महेश कुमार से अपने लिए भाड़े पर सॉल्वर की व्यवस्था करने को कहा था. जो उसकी जगह आरक्षक भर्ती परीक्षा में एग्जाम दे सके. वहीं बृजमोहन सिंह नामक एक अन्य युवक से सॉल्वर के रूप में बैठने का सौदा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बारह साल पहले ग्वालियर में पकड़े गए पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले (Constable Recruitment Exam Scam) में तीन आरोपियों को ग्वालियर कोर्ट ने सज़ा सुनाई है. आरोपियों में मुन्ना भाई, उसके नाम पर परीक्षा दे रहा सॉल्बर और एक दलाल शामिल है. कोर्ट ने तीनों पर जुर्माना भी लगाया है.

लोक अभियोजक चंद्रपाल ने बताया कि ग्वालियर के आईआईटीटीएम में पुलिस आरक्षक की भर्ती परीक्षा के लिए बनाये गए परीक्षा केंद्र पर 30 सितम्बर, 2012 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें चैकिंग के दौरान यूपी के फिरोजाबाद निवासी बृजमोहन सिंह को गोहद निवासी रिंकू सिंह के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था.

Advertisement

ऐसे दर्ज हुआ था केस 

यहां से पकड़कर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया गया था. थाना विवि पुलिस द्वारा जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि फिरोजाबाद निवासी महेश कुमार ऐसे मामलों की दलाली करता है. वही उसे मिला था और उसे रिंकू सिंह की जगह परीक्षा देने का ऑफर दिया था. इसके बदले उसे 30 हजार रुपये देना तय हुआ था. उसी के कहने पर वो रिंकू सिंह के स्थान पर आरक्षक भर्ती की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. पुलिस इस मामले में रिंकू सिंह और दलाल बृजमोहन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था.

Advertisement

13100 रुपये का लगाया गया जुर्माना

लोक अभियोजक चन्द्रपाल ने बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई ने की और चालान पेश किया. विशेष न्यायालय सीबीआई कोर्ट ने अभियोजन पक्ष द्वारा बताए गए तथ्यों को सही मानते हुए इस केस में तीनों आरोपियों को 4-4 साल की सज़ा सुनाई है. साथ ही आरोपियों पर 13100 -13100 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि आरक्षक भर्ती घोटाले में अब तक दर्जनों आरोपियों को कोर्ट सज़ा सुना चुका है. बीते महीने भी चार आरोपियों को चार-चार वर्ष के कारावास और जुर्माने की सज़ा सुनाई थी. 

ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal Arrested: जेल से चल सकती है AAP सरकार? जानें क्या कहता है संविधान

Topics mentioned in this article