सतना में जुटे कांग्रेस के दिग्गज, कार्यकर्ताओं में भरा जोश, हरीश चौधरी बोले- विंध्य ने बहुत कुछ दिया

Congress workers conference In Satna  : कांग्रेस के सियासी दिग्गजों का सतना में जमघट लगा. मौका था कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का. इस बीच विंध्य के सामरिक, सियासी और धार्मिक महत्व को लेकर कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने क्या-क्या कहा... चलिए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP Politics : सियासी तौर पर सतना कांग्रेस के लिए बुधवार का दिन काफी खास रहा. जिले में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के कई दिग्गज सतना में जुटे. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा. चौधरी ने कहा- विंध्य ने दुनिया और देश को बहुत कुछ दिया. राम को भगवान इस विंध्य ने ही बनाया.सामाजिक न्याय की अलख विंध्य से जगी. चौधरी ने जोर देकर कहा कि मंच और कांग्रेस पार्टी के सामने बैठे कार्यकर्ता देश के वंचित लोगों के लिए है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा में अनुशासन नहीं, डर है. अनुशासन को समझना है तो संविधान सभा को देखना होगा.

'नए कानूनों से किसानों पर अत्याचार के रास्ते खोले गए'

हरीश चौधरी ने कहा- भाजपा कहती है कांग्रेस ने संविधान में संशोधन किया. हां, किया, लेकिन गरीबों के लिए. आज भाजपा क्या कर रही है? उन्होंने संविधान द्वारा जमीन का मालिकाना हक देने का जिक्र करते हुए कहा कि भट्टा परसौल से कांग्रेस ने संशोधन कर किसानों को 4 गुना मुआवजे की ताकत दी. लेकिन मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल के जरिए इसे कमजोर करने की कोशिश की. चौधरी ने मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाया कि नए कानूनों से किसानों पर अत्याचार के रास्ते खोल दिए गए हैं.

Advertisement
हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अभा कांग्रेस सचिव रणविजय सिंह खजुराहों से सतना पहुंचें. यहां वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, सीडब्लूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल भी मौजूद थे.

'हमें आम जन के मुद्दों को समझना होगा'

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, "कार्यकर्ताओं के दम पर इन विवादित कानूनों को रोकेंगे. अब नए लोगों को आगे लाने का रास्ता देना होगा, बुजुर्गों को सम्मान के साथ. " भाजपा को कुप्रचार में माहिर बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता बूथ पर लड़ने वाला कार्यकर्ता है.  "हमें आम जन के मुद्दों को समझना होगा, उनके साथ खड़ा होना होगा. स्वागत माला से बचना होगा. "

Advertisement

ये...कांग्रेसी नहीं, भाजपा का एजेंट है

चौधरी ने पार्टी की कमियों को दूर करने की जिम्मेदारी मंच पर डाली और चेतावनी दी, "कोई कांग्रेसी घर की बात बाहर करता है, वह कांग्रेसी नहीं, भाजपा का एजेंट है. सभी में कमियां होती हैं." उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा पर तंज कसते हुए कहा, "यहां नागपुर के लिए चर्चा होती है. " इस सम्मेलन में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को संगठित कर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया. 

Advertisement

चुनाव माफिया बानी भाजपा: जीतू पटवारी

 वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन को मजबूत करने और एकजुटता पर जोर दिया. पटवारी ने कहा कि पीछे की बातें बीत गईं. प्याज के छिलके निकालने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को गांव-गांव जाकर समन्वय के साथ काम करने की सलाह दी. पटवारी ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा, "तेरा-मेरा मत देखना. ईमानदार और हक वाले को पद देना है. अभी कोई चुनाव नहीं है, यह संगठन की बात है." उन्होंने परिवर्तन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, "आज सब अपने लोगों के नारे लगा रहे हैं, लेकिन सैकड़ों साल पुरानी कब्र खोदी जा रही है. भाजपा की तरह सोने की ईंटें निकल रही हैं. मोहन यादव को माफियाओं ने जकड़ लिया है. भारतीय जनता पार्टी अब चुनाव माफिया बन गई है."

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सतना, चित्रकूट, रामपुर बघेला, नागौद, रैगांव, मैहर जिले की मैहर एवं अमरपाटन विधासभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठनात्मक चर्चा की.

संगठन में बदलाव का ऐलान

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि तीन साल से जमे ब्लॉक अध्यक्षों को बदला जाएगा और अच्छा काम करने वालों को ऊपर लाया जाएगा. पटवारी ने राहुल भैया, राजेंद्र सिंह और सिद्धार्थ कुशवाहा का जिक्र करते हुए कहा, "आज एक साथ चलने की जरूरत है." इस सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और संगठन को नई दिशा देने का प्रयास साफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- CBI के रडार पर भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहाें पर छापेमारी, किसे मिलती थी प्रोटेक्शन मनी?

ये भी पढ़ें- Ujjain Simhastha Mela: उज्जैन में अब बन सकेंगी 10 मंजिला इमारतें, सिंहस्थ मेले में स्थाई निर्माण की मिली अनुमति

Topics mentioned in this article