Lok Sabha Elections 2024 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गजब का भरोसा जताया है. BJP ने प्रदेश की 29 में से 29 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप किया है. इधर, 29 की 29 लोकसभा सीटें हारने से हतप्रभ कांग्रेस अब संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. बाकायदा इसके संकेत मिलने भी शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत युवा इकाई युवक कांग्रेस से हुई है और युवक कांग्रेस की सभी विधानसभा संगठन इकाइयों को एक साथ भंग कर दिया गया है.
युवक कांग्रेस की इकाइयां भंग
दरअसल, MP में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी दलों में फैसलों की शुरुआत हो गई है. पहला फैसला युवा कांग्रेस में आया है, जहां विधानसभा इकाइयों के सभी अध्यक्ष और कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने संगठन में एक बड़ा फैसला लेते हुए युवा कांग्रेस के सभी 230 विधानसभा अध्यक्षों को उनकी कार्यकारिणी सहित भंग कर दिया है. ये फैसला लोकसभा और विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए लिया गया है.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने कहा कि
मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव
उन्होंने आगे कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जो भी फैसला करने की जरूरत होगी, उन्हें लेने में कोई हिचक नहीं दिखाई जाएगी. भविष्य में संगठन को अगर महसूस होगा तो आगे भी इसी तरह के कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. नौजवानों को संगठन से जोड़ने का मापदंड उनकी निष्ठा, सक्रिय भूमिका और उनकी मैदानी लोकप्रियता होगी.
किस आधार पर दी जाएगी ज़िम्मेदारी ?
बता दें कि इससे पहले युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य के तनन हिस्सों के पदाधिकारी से वन-टू-वन चर्चा की थी. उस समय भी उन्होंने कहा था कि संगठन में जिम्मेदारी सक्रियता के आधार पर दी जाएगी न कि किसी की सिफारिश के आधार पर. राज्य में अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा की 29 सीटों में से कांग्रेस को एक भी स्थान पर सफलता नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें :
"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशान
अब की बार 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद कांग्रेस का बड़ा दावा