विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

पन्ना में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बोले कांग्रेसी- टूटी पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे CM

CM Mohan Yadav Panna Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पन्ना में छत्रसाल जयंती पर आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने पन्ना प्रशासन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

पन्ना में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बोले कांग्रेसी- टूटी पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे CM

CM Mohan Yadav in Panna: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गुरुवार को पन्ना आ रहे हैं. छत्रसाल जयंती पर आयोजित होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे. इसके पूर्व कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता कर पन्ना प्रशासन में भ्रष्टाचार के बारे मे अवगत कराया. पन्ना नगर पालिका के पार्षद एवं जिला कांग्रेस पार्टी के महामंत्री वैभव थापक ने बताया कि जुगल किशोर जी मंदिर में पहले की तरह भ्रष्टाचार हुआ है.

हाल ही में बने सांस्कृतिक मंच की छत आंधी मे टूट कर गिर गई, जबकि मंच का निर्माण दो करोड़ की राशि से किया गया है. यहां इस प्रकार का भ्रष्टाचार चल रहा है. इसके अलावा सरकार से जुगल किशोर लोक के लिए स्वीकृत राशि बढ़ाने की मांग की है. वहीं, अतिक्रमण हटाते समय प्रभावित लोगों को अनावश्यक परेशान न करने की भी मांग की है. इसके अलावा जिनके घर टूट रहे हैं, उन्हें मुआवजा राशि दी जाए.

जगन्नाथ यात्रा के लिए मांगा बजट

कांग्रेसियों ने कहा कि पुरी की तर्ज पर निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की यात्रा के लिए भी बजट उपलब्ध कराया जाए. लोकपाल सागर तालाब से कटरा बांध तक डाली गई पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. इस वजह से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है. इसी पाइप लाइन का नगर पालिका मुख्यमंत्री से लोकार्परण करा रही है.

ये भी पढ़ें- रतलाम में पलटी बिहार पुलिस की स्कॉर्पियो, दो जवानों की मौत और चार हुए घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close