Khargone: कांग्रेस के झटका! पार्षद पद शून्य होने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष भी गया, कोर्ट में याचिका मंजूर

MP News: न्यायालय में लगाई गई याचिका के मुताबिक अध्यक्ष पूनम जायसवाल द्वारा अपने नामांकन निर्वाचन फॉर्म के साथ संलग्न शपथ-पत्र में अपने ऊपर चल रहें अपराधिक रिकॉर्ड को छुपाया था. अब कोर्ट ने पार्षद पद को शून्य करने का फैसला सुनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khargone News: भीकनगांव नगर परिषद अध्यक्ष पूनम जायसवाल

Nagar Parishad Adhyaksh Bhikangaon: वर्ष 2022 में संपन्न हुए भीकनगांव (Bhikangaon) नगर परिषद के निर्वाचन में वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद पर निर्वाचित होकर पूनम अमित जायसवाल नगर परिषद की अध्यक्ष पद निर्वाचित हुई थीं. अध्यक्ष पूनम जायसवाल द्वारा अपने नामांकन  निर्वाचन फॉर्म व शपथ पत्र में अपने ऊपर चल रहें अपराधिक रिकॉर्ड को छिपाया था, जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 5 के निवासी दूलेसिंह राजपूत के द्वारा शपथ पत्र में सही जानकारी नहीं भरने व दो स्थानों  की वोटर लिस्ट ग्राम गोराड़िया व भीकनगांव में नाम होने के आधार पर पार्षद वार्ड क्रमांक 5 के पद को शून्य घोषित करने के लिए  न्यायालय भीकनगांव में याचिका प्रस्तुत की गई थी. वहीं दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला न्यायाधीश किशोर कुमार निनामा ने याचिका को मंजूर करते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए वार्ड क्रमांक 5 भीकनगांव के पार्षद पद को शून्य घोषित किया गया.

पार्षदी जाने के बाद अध्यक्ष पद भी गया

याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता हिमांशु अत्रे ने की तथा  पूनम जायसवाल की ओर से पैरवी अधिवक्ता पवन चौबे के द्वारा की गई थी. बाकी के प्रत्यार्थी की ओर से पैरवी अधिवक्ता अंकित मालीवाल के द्वारा की गई. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष के पार्षद पद शून्य होने से नगर परिषद के अध्यक्ष का पद भी गंवाना पड़ा है.

Advertisement

बागी होकर लड़ा था चुनाव

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर मैदान में उतरी पूजन जायसवाल ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था. भीकनगांव नगर निकाय के 15 वार्डों में से 6 वार्ड भाजपा और 6 वार्ड कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जबकि तीन वार्डों में निर्दलीय उम्मीद्वारों ने भाजपा और कांग्रेस को प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की थी. वहीं अध्यक्ष पद के परिणाम आने के बाद पूनम और उनके पति अमित जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NAKSHA : आज से देश के 152 व MP के 10 शहरों में 'नक्शा' की शुरूआत! जानिए क्या हैं विशेषताएं?

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP High Court on EWS Reservation: UPSC अभ्यर्थियों को MP हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, EWS को मिलेगी 5 साल की आयु छूट और 9 अटेम्प्ट

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ