Gwalior News: आजकल जगहों के नाम बदलने का फैशन चल रहा है. सरकारों में नाम बदलने की होड़ मची हुई है और विपक्ष इसका विरोध करता नजर आता है, क्योंकि इसके पीछे दोनों की वजहें सियासी होती हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में तो एक कांग्रेस विधायक ने खुद अपनी विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की मांग उठाई है, क्योंकि वे अपने क्षेत्र के नाम से बड़े परेशान हैं. विधानसभा के नाम को लेकर कांग्रेस एमएलए कहते है कि उन्हें इससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जगह- जगह बताना पड़ता है कि वे वर्तमान विधायक है, पूर्व विधायक नहीं.
क्या है मामला?
अपने विधानसभा क्षेत्र के नाम क़ो बदलने की मांग करने वाले कांग्रेस विधायक का नाम है सतीश सिंह सिकरवार. ग्वालियर जिले के रहने वाले सतीश सिकरवार ग्वालियर शहर की एक सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने है. वे जिस सीट से एमएलए है उसका नाम है ग्वालियर पूर्व. बस इसी नाम के कारण वे बहुत परेशान है. कांग्रेस विधायक आज कल अपने विधानसभा क्षेत्र के नाम के कारण बड़े परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें लोग वर्तमान की जगह पूर्व विधायक समझ लिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा का नाम पूर्व है और जब उन्हें पूर्व क्षेत्र का विधायक (पूर्व विधायक) कहकर संबोधित करते हैं तो लगता है कि जैसे वर्तमान नहीं बल्कि पूर्व यानी पहले के एमएलए हैं.
सिकरवार ने मुस्कराते हुए वहां अपनी परेशानी सबको बताई. अपने भाषण में उन्होंने सत्ता पक्ष के नेता और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को अपने विधानसभा क्षेत्र के नाम की वजह से ही रही परेशानी का जिक्र करते हुए अपनी आपबीती सुनाई.
मेरे साथ तो ये रोज़ होता है, सब लोग यही कहते हैं कि ये 'पूर्व विधायक' हैं. अरे मैं पूर्व विधायक (Ex-MLA) नहीं हूं वर्तमान विधायक हूं." विधायक का किस्सा सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े और तालियां बजाने लगे.
इस मौके पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने मंच से ही अपनी मांग भी रख दी. उन्होंने स्पीकर की तरफ मुख़ातिब होकर कहाकि , " विधानसभा अध्यक्ष जी आपसे आग्रह है कि जब अगली बार नाम बदले जाएं तो मेरी विधानसभा का नाम भी बदलवा दें." कांग्रेस विधायक का कहना है कि उनकी विधानसभा के आगे लिखा गया ग्वालियर 'पूर्व' जब विधायक के साथ पढ़ा या बोला जाता है तो लोग उन्हें वर्तमान की जगह पूर्व विधायक समझते हैं जो परेशानी आती है बस वही बताई है.
यह भी पढ़ें : Seoni Hawala Case: MP में पहली बार पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, 11 के खिलाफ FIR, 5 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Diwali Sweets: दीवाली पर मिठास में ज़हर न घुल जाए; खाद्य नियंत्रक के साथ NDTV की पड़ताल, आप ऐसे करें जांच
यह भी पढ़ें : Jabalpur Airport: हाईकोर्ट नाराज; कहा- जबलपुर से फ्लाइट्स न बढ़ीं तो न्यायिक आदेश कर सकते हैं जारी
यह भी पढ़ें : PCC चीफ जीतू पटवारी ने MP सरकार पर लगाए आरोप! जानिए क्यों कहा- किसान पहले, पार्टी बाद में