मंत्री कैलाश के बयान पर घमासान, कांग्रेस नेता बोले- काननू बना दें, कपड़ों का डिजाइन भी बता दें, किसने क्या कहा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय अपने सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचित करना चाहिए था. इस बयान का कांग्रेस नेता लगातार विरोध कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने प्रदेश में राजनीति गरमा दी है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता विजयवर्गीय के बयान का विरोध कर रहे हैं. साथ ही सरकार पर भी हमलावर हैं. 

दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय अपने सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचित करना चाहिए था, क्योंकि क्रिकेट खिलाड़ी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की सतर्कता खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करती है. उनके इस बयान की कांग्रेस नेता आलोचना कर रहे हैं. 

सिंघार बोले- यह पहला मौका नहीं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार पर नियंत्रण करने के बजाय भाजपा और उसके मंत्री हास्यास्पद बयानबाजी कर रहे हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है- 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ियों को लोकल आदमी को बता कर जाना चाहिए था. हम लोग भी कहीं जाते हैं तो लोकल आदमी को लेकर जाते हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी भाजपा के मंत्री कभी महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं, कभी राहुल-प्रियंका जी के भाई-बहन के रिश्ते पर बोलते हैं. भाजपा सरकार को महिला सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. केवल बयानबाजी करने से सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधरेगी. 

अरुण बोले- बयान घिनौना और शर्मनाक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ हुई घटना ने इंदौर को पूरे प्रदेश में शर्मसार किया है. सरकार अतिथियों की सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है.  ऊपर से मंत्री का बयान, मैं समझता हूं कि यह बहुत की घिनौना है. गृह मंत्रालय के हालात क्या हैं, सबको पता हैं. पूरा प्रदेश लूट की दुकान हो चुका है. 

Advertisement

नायक बोले- विजयवर्गीय एक अधिनियम बना दें, कपड़ों की डिजाइन भी बता दें

मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के इस तरह के बेहूदा बयानों की एक लंबी श्रृंखला है. अब क्या देश विदेश की बेटियां पुलिस और सुरक्षा लेकर घूमने जाएंगी. हम देश के सहज वातावरण की बात कर रहे हैं. ऐसा मुंबई में तो नहीं होता, रात दो बजे भी लड़कियां घूमती हैं. खुद सरकार चला रहे हैं और दूसरों से कह रहे हैं की उन्हें व्यवस्था करना चाहिए. आपका काम है लोगों को सुरक्षा देना ताकि लोग बेखौफ घूम सके. कैलाश विजयवर्गीय देश की बहनों के लिए एक आचार संहिता बना दें, एक प्रोटोकॉल बना दें और सरकार की तरफ से विधानसभा में एक कानून और अधिनियम बना दें, जिससे उन्हें पता रहे कि कैसे बाहर निकलना है और कैसे कपड़े पहनना हैं. लड़कियों के कपड़ों की डिजाइन भी बता दें, सिलवा भी दें जिससे सब उनके हिसाब से ही हो. 

ये भी पढ़ें...

रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में जोरदार धमाका, हवा में उड़ी चिंगारियां, दहल गए यात्री, हाथ से छूट गया सामान   

Advertisement

पहाड़ों की रानी! जिंदगी यहां धीमी और खूबसूरत, और हां...यहां आने का एक ही नियम- जाने की जल्दी मत कीजिए

Bhind Dalit Murder: दलित की हत्या...एक थप्पड़ का बदला, उधारी की बात पर 'कौरवों' से विवाद, गांव सुलगने की कहानी

Advertisement

नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से