कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट ने जारी किया नोटिस, इस तारीख को हाजिर होने का आदेश 

MP News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भोपाल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. उन्हें कोर्ट में पेश होने की नई तारीख दी है. इस दिन उन्हें उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Court Issued Notice: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भोपाल कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. कोर्ट में पेश होने की नई तारीख दी है. कोर्ट की दी गई तारीख में उन्हें पेश होना पड़ेगा. पूरा मामला साल 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. 

9 मई 2025 को राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे. कोर्ट ने राहुल को 28 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए हैं.

दरअसल  साल 2018 को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान झाबुआ में एक रैली हुई थी.राहुल गांधी ने झाबुआ की चुनावी रैली में कहा था कि शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स लीक में है.शिवराज पर की गई टिप्पणी वापस ले ली गई, लेकिन कार्तिकेय पर बयान बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें एक्सपर्ट ने समझाई पाकिस्तानी ड्रोन अटैक की रणनीति, बताया कैसे भारतीय सेना उनकी कोशिशों को कर रही है नाकाम

Advertisement

कार्तिकेय ने दर्ज करवाया था मुकदमा

राहुल गांधी के इस बयान को शिवराज सिंह के बेटे ने कार्तिकेय ने झूठा और मानहानि करने वाला बताया था. कार्तिकेय ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. 9 मई को कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए थे. लेकिन वे पेश नहीं हुए. ऐसे में कोर्ट ने अब उन्हें नई तारीख दी है.

ये भी पढ़ें सेना के जवान से रेलवे टीटीई ने ली रिश्वत, छुट्टी कैंसल हुई तो बॉर्डर पर जा रहा था, शिकायत के बाद हुआ एक्शन

Advertisement

ये भी पढ़ें MP के इस स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल पर लिखा- पाकिस्तान से पंगा मत लो

ये भी पढ़ें देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिन के बाद पत्नी ने पति को भेजा बॉर्डर

Advertisement
Topics mentioned in this article