विज्ञापन

सेना के जवान से रेलवे टीटीई ने ली रिश्वत, छुट्टी कैंसल हुई तो बॉर्डर पर जा रहा था, शिकायत के बाद हुआ एक्शन   

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद जवानों की छुट्टियां कैंसल कर वापस बुलाया जा रहा है. इस इमरजेंसी में बॉर्डर पर जा रहे सेना के जवान से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. 

सेना के जवान से रेलवे टीटीई ने ली रिश्वत, छुट्टी कैंसल हुई तो बॉर्डर पर जा रहा था, शिकायत के बाद हुआ एक्शन   

Railway TTE Took bribe Indian Army Soldier: भारत आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चला रहा है और हमारे सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाने को जुटे हुए हैं. वे अपनी छुट्टियां कैंसिल कर सीमा पर पहुंच रहे हैं. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. इस बीच सीमा पर जा रहे एक सैनिक से ट्रेन में टीटीई ने सिर्फ इसलिए डेढ़ सौ रुपये की रिश्वत वसूल ली जिसके पास जनरल का टिकिट था और वह रिजर्वेशन कोच में चढ़ गया था. सैनिक ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी रेल विभाग को दी.

छुट्टियां कैंसिल कर वापस लौट रहे जवान

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद आर्मी ने अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जो छुट्टियों पर गए हैं उन्हें वापस बुलाया गया है.  ट्रेनों से  लौट रहे सैनिकों से ट्रेन में टीटीई पर टिकट के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है.

सेना के जवान से वसूली करने वाले टीटीई की पहचान दिलजीत सिंह के रूप में हुई है. वह लुधियाना डिवीजन में तैनात है. स्टेशन पर रेल  अधिकारियों ने टीटीई की हरकत पर नाराजगी जताई. आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन कर्मचारियों ने उस पर  कार्रवाई भी की है.

ग्वालियर के रहने वाले  सूबेदार विनोद कुमार दुबे को  छुट्टी कैंसिल कर तत्काल ड्यूटी पर लौटने और जम्मू में ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कॉल आई.  वह 8 मई को अग्निवीर जहीर खान और एक अन्य साथी के साथ गाड़ी संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुए. तीनों ने जनरल टिकट ली. जनरल में भीड़ के करण एंट्री  नहीं मिली तो रिजर्वेशन कोच में चढ़ गए. 9 मई की सुबह ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच थी. सुबह करीब 9 बजे एक टीटीई टिकट चेक करने आया.

विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने जनरल टिकट और आईकार्ड दिखाया. यह भी बताया कि उन्हें अर्जेंट कॉल पर बुलाया गया है.  लेकिन टीटीई ने  साफ कहा कि जुर्माना लगेगा.

 विनोद ने फिर कहा कि उनके पास टिकट है और वह इमरजेंसी जम्मू जा रहे हैं. टीटीई नहीं माना और अग्निवीर जहीर खान से 150 रुपए ले लिए. इसकी न तो कोई  टिकट दी न ही रसीद . इसके बाद भी  टीटीई ने जवान से  कहा कि जनरल बोगी में पीछे जाकर बैठो. जवानों ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. जवानों ने घटना का वीडियो भी बनाया है.

ये भी पढ़ें देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिन के बाद पत्नी ने पति को भेजा बॉर्डर

ये भी पढ़ें देश के 32 एयरपोर्ट्स बंद, 15 मई तक नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट्स, यहां देखें नाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close