सिंधिया पर दिग्विजय ने कसा तंज, बोले-  अब सड़क पर उतरने से  कौन रोक रहा है?

Madhya Pradesh News: शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जुबानी हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में पले-बढ़े, जिन्हें कांग्रेस पार्टी से सब कुछ पाया, वही अब पद के लालच में विचारधारा छोड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Digvijay Singh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मंगलवार को एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपाई बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा. उन्होंने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सब कुछ दिया, लेकिन सिंधिया ने पार्टी को दगा दिया.

शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जुबानी हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में पले-बढ़े, जिन्हें कांग्रेस पार्टी से सब कुछ पाया, वही अब पद के लालच में विचारधारा छोड़ गए.

पुराने बयानों की दिलाई याद

दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए कहा, जो कहते थे कि अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरेंगे, वे अब सड़क पर क्यों नहीं हैं. उन्हें अब सड़क पर उतरने से किसने रोक रखा है.

यह भी पढ़ें- MP CEO PC: बिहार के बाद अब एमपी में भी होगा SIR, चुनाव आयुक्त ने बता दिया पूरा ब्लूप्रिंट

Advertisement

भाजपा के कब्जे में चुनाव आयोग

वहीं, SIR के मुद्दे पर  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबित है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने के लिए कहा था, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक इसे पूरी तरह लागू नहीं किया है. दिग्विजय सिंह ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताते हुए भाजपा पर जुबानी हमला किया. दिग्विजय सिंह ने मांग की कि वोटर लिस्ट ऐसा होना चाहिए, जिसे सभी राजनीतिक दल डिजिटल रूप से वेरीफाई कर सकें, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसी व्यक्ति का वोट दो जगह तो दर्ज नहीं है. 

ये भी पढ़ें- SIR के ऐलान के साथ ही गरमाई सियासत, कांग्रेस ने इसे भाजपा को फायदा पहुंचाने वाला कदम करार दिया

Advertisement
Topics mentioned in this article