MP Crime News: भारत माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले विदिशा के कांग्रेस नेता असद जिलानी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इससे पहले उसका जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान आरोपी असद जिलानी कान पकड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आया.
जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के सिरोंज में रहने वाले कांग्रेस नेता असद जिलानी ने तीन अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भारत माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसका पता चलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर सिरोंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपी कांग्रेस नेता असद जिलानी को गिरफ्तार किया. शनिवार को उसे आज अदालत में पेश करने के लिए सिरोंज थाने से कोर्ट तक पैदल जुलूस के रूप में ले जाया गया. इस दौरान वह कान पकड़कर चलता नजर आया.
नहीं मिलनी चाहिए जमानत
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर विदिशा कलेक्टर के नाम तहसीलदार सिरोंज को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपी असद जिलानी को किसी भी हालत में जमानत न दी जाए. उसके खिलाफ रासुका और देशद्रोह के तहत कार्रवाई की जाए. कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय की सीढ़ियों पर करीब एक घंटे तक धरना दिया. उनका कहना था कि असद जिलानी पर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह आदतन अपराधी है. उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. VHP कार्यकर्ता रिंकू सुमन ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, यह देश विरोधी है. असद पर रासुका लगाकर सख्त सजा दी जाए.
कोर्ट के आदेश पर करेंगे कार्रवाई
सिरोंज थाना प्रभारी, विमलेश राय ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से से जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश अनुसार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रायपुर में 1.50 करोड़ की लूट: दरवाजा खोलते ही कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल लगाई, बोहोश कर ले गए 86 किलो चांदी
ये भी पढ़ें- भगवा वस्त्र पहनकर भस्म आरती में शामिल हुए शिखर धवन, बाबा महाकाल के दर्शन कर कहा- यहां आकर शक्ति मिलती है
ये भी पढ़ें- MPCG Weather Today: विदाई से पहले गरजेगा और बरसेगा मानसून, एमपी में बारिश के आसार, जानिए क्या है छग का हाल