Sagar Assembly Seats : मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद कांग्रेस 'जन आक्रोश यात्रा' निकाल रही है. बुधवार को जन आक्रोश यात्रा सागर जिले के बंडा और रहली विधानसभा पहुंची. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया. बुंदेलखंड के प्रभारी अरुण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार और जिले के तीनों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा, 'जिले के तीनों मंत्री एक से बढ़कर एक बड़े डाकू की तरह आम जनता की जमीन, मकानों और उनके हकों पर डाका डाल रहे हैं.' उन्होंने उज्जैन में हुई मासूम से दुष्कर्म की घटना का भी जिक्र किया. अरुण यादव ने कहा विकास की जगह भाजपा के मंत्रियों और विधायकों का विकास हो रहा है. उन्होंने तीनों मंत्रियों के परिवार के लोगों पर खदानों, सड़कों और सरकारी भवनों के निर्माण में 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें : वराह अवतार की विशालकाय मूर्ति, ऐतिहासिक शिलालेख, विष्णु मंदिर... ऐरण नहीं देखा तो क्या MP देखा?
'प्रदेश में आने वाला है खुशहाली का राज'
अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ किया जाएगा, महिलाओं को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह की सम्मान निधि, 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा और पांच हॉर्स पावर के सिंचाई पंप पर फ्री बिजली दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : मासूम का शव लेकर सागर जा रही एंबुलेंस ट्राले से टकराई, बच्चे की दादी और ड्राइवर की मौत