कांग्रेस ने MP के 9 जिलों में नए अध्यक्ष घोषित किए, सौरभ नाटी शर्मा को मिली जबलपुर की जिम्मेदारी

Congress New District Presidents: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के नौ जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. जिनमें नवगठित जिलों के अध्यक्ष भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Congress New District Presidents in Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को 9 जिलों में नए जिलाध्यक्षों (Congress District Presidents) की नियुक्ति की है. सौरभ नाटी शर्मा (Saurabh Nati Sharma) को जबलुपर (Jabalpur) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अनोखी पटेल को भोपाल ग्रामीण (Bhopal) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं मुकेश भाटी को उज्जैन शहर (Ujjain) का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने सीहोर, विदिशा, मऊगंज, मैहर, पांढुर्ना और बड़वानी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है.

नवगठित जिलों को मिले अध्यक्ष

बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के नवगठित जिलों के अध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी है. जिनमें मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिले के कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हैं. कांग्रेस ने मऊगंज जिले की जिम्मेदारी पद्मेश गौतम दी है. वहीं मैहर जिले का अध्यक्ष धर्मेश घई को बनाया है. धर्मेश घई मैहर से विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं. जबकि पांढुर्ना का जिलाध्यक्ष सुरेश झरके को बनाया है.

इन जिलों में भी नियुक्त हुए कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं सीहोर जिले का अध्यक्ष राजीव गुजराती को बनाया गया है. जबकि विदिशा जिले की जिम्मेदारी मोहित रघुवंशी को दी गई है और बड़वानी जिले का अध्यक्ष ननेश चौधरी को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें - MP के ऊपर बढ़ता बोझ! नई-नवेली सरकार ने ले डाला 15 हजार करोड़ का लोन, अब फिर से 5000 करोड़ कर्ज लेने की तैयारी

Advertisement

यह भी पढ़ें - Madhya Pradesh: व्यापम मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 डॉक्टरों को भेजा 7 साल के लिए जेल...