MP Congress list 2023: 15 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि की शुरुआत होते ही कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जारी सूची में अनूपपुर के दो विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया गया है. अनूपपुर (Anuppur) जिले की पुष्पराजगढ़ ( Pushprajgarh) सीट से मौजूदा विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को (Phundelal Singh Marko) पर एक बार फिर से आलाकमान ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. वहीं, अनूपपुर से रमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि कोतमा विधानसभा से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
कोतमा विधानसभा में असमंजस बरकरार
कांग्रेस ने अनूपपुर के कोतमा विधानसभा से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, जिससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है. सूत्रों की मानें तो कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी जमकर हावी है और शायद यही वजह है कि पहली सूची में किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि अलाकमान सोच समझ कर ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी.
2018 में फुन्देलाल सिंह मार्को बने थे विधायक
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पुष्पराजगढ़ विधानसभा से 13 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, लेकिन यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया और कांग्रेस को जीत मिली. कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को को चुनाव में 62,352 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के नरेंद्र सिंह मारवी को 40,951 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को ने 21,401 मतों के अंतर से यह मुकाबला जीता था.
ये भी पढ़े: Congress 1st List : भूपेश सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाली छन्नी साहू समेत 8 का कटा टिकट