भारत जोड़ो न्याय यात्रा में छिंदवाड़ा के नेताओं शामिल न होने पर कांग्रेस-BJP आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में दाखिल हुई और 6 मार्च तक वह मध्य प्रदेश में रही. इस दौरान कमलनाथ से लेकर सभी बड़े कांग्रेस नेता कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होते हुए दिखाई दिए. हालांकि इस यात्रा में छिंदवाड़ा का कोई भी कांग्रेस विधायक दिखाई नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bharat Jodo Nyaya Yatra News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra in Madhya Pradesh) में छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायकों के शामिल नहीं होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक ओर जहां बीजेपी (BJP) इसे कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) द्वारा शीर्ष नेताओं की मुख़ालफत बताते हुए उनको अपने नेताओं पर विश्वास नहीं होने का आरोप लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) इसे भारतीय जनता पार्टी की भ्रम फैलाने की पॉलिटिक्स बता रही है, कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है, इसलिए इस तरह का नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में दाखिल हुई और 6 मार्च तक वह मध्य प्रदेश में रही. इस दौरान कमलनाथ से लेकर सभी बड़े कांग्रेस नेता कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होते हुए दिखाई दिए. हालांकि इस यात्रा में छिंदवाड़ा का कोई भी कांग्रेस विधायक दिखाई नहीं दिया. जिसको आधार बनाकर बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी और जीतू पार्टी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है. तो वहीं कांग्रेस पलटवार करते हुए कह रही है कि कमलनाथ को लेकर भी बीजेपी ने भ्रम फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन क्या हुआ वह सबके सामने है.

Advertisement

बीजेपी का क्या कहना है?

बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला का कहना है कि जिस प्रकार से राहुल गांधी की न्याय यात्रा में नकुलनाथ ,अजय सिंह, सुरेश पचौरी और विशेष तौर पर छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक गायब रहे हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि आज राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं का भी विश्वास खोते जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और जीतू पटवारी के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. लगातार उनकी मुखालफत देखने को मिल रही है. यह स्पष्ट कर रहा है कि जिस नेता को अपने नेताओं का विश्वास हासिल नहीं है, वह देश और प्रदेश की जनता का मत कभी भी हासिल नहीं कर सकता.

Advertisement

कांग्रेस का क्या कहना है?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायकों के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कमलनाथ जी के नाम पर जो भ्रम फैला रही थी वह भी सबके सामने है. जनता को भी समझ में आ गया. कई लोग किसी वजह से नहीं पहुंच पाते बीजेपी उसको भी मुद्दा बना लेती है. भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. वह तमाम मुद्दों से बचने के लिए भ्रम फैलाती है. नैरेटिव सेट करती है जिसमें वह खुद फंस जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : उमा भारती का ऐलान- दो साल नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा- मैं उम्र में मोदी जी से छोटी हूं, पर पार्टी में वरिष्ठ हूं