Sehore : जनसुनवाई आयोजित नहीं करने पर एक्शन में कलेक्टर, आदेश के बाद नोटिस जारी

MP News in Hindi : नोटिस में दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. अगर समय पर जवाब नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sehore : जनसुनवाई आयोजित नहीं करने पर एक्शन में कलेक्टर, आदेश के बाद नोटिस जारी

Sehore : मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले में NDTV की खबर का असर हुआ है. ज़िले के पंचायतों में हर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कई जगहों पर इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा था. NDTV ने 26 फरवरी को इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद कलेक्टर बालागुरु के ने मामले का संज्ञान लिया. कलेक्टर के आदेश पर जनपद पंचायत की CEO ने तीन पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने 25 फरवरी को जनसुनवाई आयोजित नहीं की, लंबित शिकायतों का समाधान नहीं किया और वेब लिंक के माध्यम से SDM कार्यालय से नहीं जुड़े.

जनसुनवाई न होने पर एक्शन

इछावर जनपद पंचायत की CEO शिवानी मिश्रा ने तीन पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी किया है. इनमें पहला नाम वीरपुरडैम पंचायत के सचिव जगदीश मीणा का है. दूसरा नाम अलीपुर पंचायत के सचिव नेपाल सिंह का है. तीसरे सचिव शाहपुरा पंचायत के कैशव मैथिल हैं.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

दो दिन में देना होगा जवाब

नोटिस में दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. अगर समय पर जवाब नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी. कलेक्टर बालागुरु के ने हर मंगलवार पंचायत स्तर पर जनसुनवाई करने और SDM कार्यालय से वेब लिंक के जरिए जुड़ने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement
Topics mentioned in this article