Rajgarh News: मिलावट खोरी पर कलेक्टर हुए सख्त, जांच के दिए निर्देश, फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की बड़ी कार्रवाई

Food Safety Officer: मिलावटी खाने के खिलाफ राजगढ़ में बड़ी कार्रवाई हुई है. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कई डेयरीयों से दूध और रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए. बता दें कि पूरी कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद अंजाम दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फूड स्फेटी ऑफिसर ने की खाद्य चीजों की जांच

Action against Adulterated Food: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ (Adulterated Food) को लेकर जुर्माना आदि करने की कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश का असर देखने को मिला है. मंगलवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) ने कई डेयरियों से दूध और रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री के सैंपल जमा किए. इनकी चलित लिप के माध्यम से मौके पर ही जांच की गई. इस दौरान लाइसेंस नहीं होने के कारण एक डेयरी को बंद भी कराया गया.

मिलावटी खाने की जांच करने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मारी रेड

इन दुकानों पर हुई सख्त कार्रवाई

फूड सेफ्टी ऑफिसर शिवराज पावक ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर खिलचीपुर में श्री देव डेरी का लाइसेंस नहीं होने के कारण बंद करवाया गया है. वहीं,  जीरापुर में इंदर चौराहा स्थित बालाजी रेस्टोरेंट पर लाइसेंस नहीं होने और दुकान के अंदर बहुत ज्यादा गंदगी होने के कारण कार्रवाई करते हुए गंदा तेल फेंकवाया गया. वासुदेव दूध डेयरी से दूध के सैंपल लिए गए हैं. इन सैंपलों को भोपाल लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Spa Raid: स्पा सेंटर में देह व्यापार मामले में बाद पुलिस एक्शन मोड में, जारी किए वेरिफिकेशन के ये आदेश

इन चीजों के लिए गए सैंपल

कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए डेयरी दुकानों से दूध और दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल, जैसे कुल्फी ठेलों पर जाकर उनके उत्पाद की जांच, नाश्ता वाले, समोसा चाट वाले के स्टॉल, दुकानों एवं ठेलों का निरीक्षण कर परीक्षण करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर के ने जांच शुरू कर दी है. नगर में कार्रवाई को देखते हुए रेस्टोरेंट व दूध डेयरी के संचालकों में भगदड़ मच गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ऐसा क्या हुआ कि महापौर की जगह अब कलेक्टर संभालेंगे कमान, अंबिकापुर नगर निगम में बड़ा बदलाव, जानें-पूरा मामला