MP में तेंदुए को लगी ऐसी सर्दी, लोगों को देख कर भी बैठा रहा... वन विभाग की टीम ले गई साथ

MP Temperature Today : कटनी जिले में बीते चार दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है. इंसानों के साथ-साथ वन्यजीव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. शीत लहर का असर जंगल के प्राणियों पर भी पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP में तेंदुए को लगी ऐसी सर्दी, लोगों को देख कर भी बैठा रहा- वन विभाग आकर ले गई साथ

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शीत लहर का असर अब इंसानों के साथ-साथ पशुओं पर भी दिखने लगा है. विजयराघवगढ़ इलाके के पुरैनी बीट में एक तेंदुआ ठंड की वजह से कमजोर हालत में पाया गया. इसे देखकर ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ एक पेड़ के नीचे लेटा हुआ था और हिल-डुल नहीं रहा था. इसकी खबर तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को बुलाया. वन विभाग के SDO सुरेश बरोले ने बताया कि तेंदुए की उम्र करीब डेढ़ साल है. ठंड के कारण तेंदुआ कमजोर हो गया था और भागने की स्थिति में नहीं था. यही वजह थी कि अपने आस-पास लोगों को देख कर भी वह हिला-दुला नहीं.  इलाके को सुरक्षित कर गांव के लोगों को दूर रहने के कहा गया.

तीन घंटे में रेस्क्यू पूरा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे के अंदर तेंदुए को रेस्क्यू किया. अब तेंदुए को बांधवगढ़ ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जाएगा. तेंदुए को इस हालत में देखकर गांव के लोग डरे हुए थे. किसी को डर था कि तेंदुआ हमला कर सकता है. हालांकि, वन विभाग ने इलाके को सुरक्षित कर किसी अप्रिय घटना को रोक लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

पशुओं पर शीत लहर का असर

कटनी जिले में बीते चार दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है. इंसानों के साथ-साथ वन्यजीव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. शीत लहर का असर जंगल के प्राणियों पर भी पड़ रहा है. वन विभाग और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने समय पर पहुंचकर तेंदुए को बचा लिया. तेंदुए का इलाज और रख-रखाव जारी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article